चूरू.अब तक आपने परिंदों का आशियाना पेड़ों पर या इंसानों के लिए बनाई गई इमारत के किसी कोने में ही देखा होगा. लेकिन राजस्थान के चूरू जिले में एक ऐसा 'फ्लैट' है जो केवल पक्षियों के लिए बनाया गया है. ये सब सुनने में आपको थोड़ा अटपटा भी लगा होगा लेकिन यह सच है.
राजस्थान के चूरू जिले के सालासर धाम में पक्षियों के लिए एक रंग-बिरंगी बहुमंजिला इमारत बनाई गई है. इस इमारत में पक्षियों के रहने के लिए फ्लैट बने हुए हैं. पक्षियों के इस आशियाने को सालासर बालाजी गोशाला संस्थान ने बनवाया है.
नौ मंजिल के पक्षी विहार में रह सकते हैं 900 पक्षी
9 मंजिल इस इमारत में करीब 900 पक्षी एक साथ रह सकते हैं. मतलब हर मंजिल में 100 पक्षियों के रहने की व्यवस्था. इस इमारत की ऊंचाई लगभग 55 फीट है. प्रत्येक मंजिल पर 4 फ्लोर और एक हॉल बना हुआ है. इसके अलावा इस इमारत में प्रवेश के लिए 144 दरवाजे भी बनाए गए हैं. इस लिहाज से हर मंजिल पर हुए 16 गेट.
यह भी पढ़ें-MOTHERS DAY: वृद्धाश्रम में अपनों की राह तकती रही ये बूढ़ी मां...
जैसा कि पूर्व में बताया गया कि इन फ्लैट्स का निर्माण सालासर धाम के पुजारी परिवार ने करवाया था. उन्होंने इसे 'पक्षी विहार' नाम दिया. पक्षियों को खाने-पीने की दिक्कत न हो इसके लिए आशियाने के पास ही एक चुग्गा घर भी बनाया गया है. यहां पक्षियों के लिए खाने की भरपूर व्यवस्था रहती है. यह पक्षी विहार गोलाकार है और इसे एल्युमिनियम की शीट से तैयार किया गया है.