चूरू.कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देशानुसार चूरू जिले में 21 जून से लेकर 30 जून तक विशेष कोविड-19 जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत आमजन को कोरोना से बचाव को लेकर संदेश दिया जाएगा.
कोविड-19 से बचाव के लिए चलाया जाएगा जागरूकता अभियान इस संबंध में कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि 10 दिनों तक चलने वाले इस अभियान के दौरान विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित किया जाएगा. इसके तहत शहर में होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, स्टिकर, पंपलेट आदि के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. इसके अलावा सोशल मीडिया एवं अन्य प्लेटफार्म के माध्यम से जन जागरूकता संदेश दिया जाएगा. वहीं, इस अभियान के दौरान विभिन्न प्रकार के माध्यमों से आमजन को मास्क पहनने, नियमित रूप से हाथ धोने, सैनिटाइजर का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए जागरूक किया जाएगा.
पढ़ें- चूरू में खून से लथपथ शव मिलने से फैली सनसनी
कलेक्टर ने बताया कि साइन बोर्ड, स्टीकर, बैनर, फ्लेक्स, पंपलेट का वितरण पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ग्रास रूट तक कराया जाएगा. वहीं, जिले एवं शहर के प्रमुख स्थानों पर बैनर होर्डिंग लगाए जाएंगे. साथ ही इस अभियान के तहत लोगों को बुखार, खांसी, सांस आदि की तकलीफ पर अस्पताल जाने और एक-दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर रखने के लिए जागरूक किया जाएगा.
इसके साथ ही मरीज व जरूरतमंदों की सहायता करने, होम व संस्थागत क्वॉरेंटाइन की पालना करने, सोशल मीडिया के भ्रामक संदेशों से बचने के संदेश दिए जाएंगे. वहीं, एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाने, अनावश्यक यात्रा नहीं करने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने, भीड़-भाड़ व समारोह से बचने की अपील की जाएगी. साथ ही बुजुर्ग, बच्चों व गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलने संबंधी जरूरी एहतियात बरतने की जानकारी दी जाएगी.