चूरू. प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के चलते अब जिला प्रसाशन ने भी सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने सोमवार को कहा कि जिले में जिला प्रशासन पुलिस एवं नगर निकाय का संयुक्त प्रवर्तन दल शहर में एक विशेष अभियान शुरू कर रहा है. जिससे की कोरोना महामारी की दूसरी लहर के प्रसार को रोका जा सके.
-जिला कलेक्टर ने कहा कि 5 अप्रैल से 19 अप्रैल तक जिले के शहरी क्षेत्रों में कक्षा 1 से 9 तक बंद रहेंगी. कॉलेज के अंतिम वर्ष की कक्षा के अलावा शेष सभी यूजी/ पीजी की कक्षाएं बंद रहेगी जबकि नर्सिंग, पैरामेडिकल, मेडिकल कॉलेज खुले रहेंगे.
यह भी पढ़ें:कोरोना का खौफ : 15 दिन के लिए सख्त कदम उठाएगी राज्य सरकार : CM गहलोत
-शहर में सिनेमा हॉल मल्टीप्लेक्स मनोरंजन पार्क बंद रहेंगे. स्विमिंग पूल्स, जिम को खोलने की अनुमति नहीं होगी. रेस्टोरेंट में रात्रिकालीन कर्फ्यू की पालना की जाएगी तथा विवाह आयोजनों में 100 से अधिक अतिथि शामिल नहीं होंगे.
-कोविड-19 प्रोटोकॉल के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर विवाह स्थल को सीज कर दिया जाएगा.