चूरू.कांन्स्टेबल की कमी से जूझ रही चूरू जिला पुलिस के लिए राहत की खबर आई है. यहां अब पुलिस थानों को नए रंगरूट मिल जाएंगे. जिले के अधिकतर थानों में नफरी कम है और अधिकतर थानों में बीट प्रभारी तक नहीं है. वहीं, जिले में 2 साल का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद यहां 106 रिक्रूट कांन्स्टेबल को स्थाई किया गया है.
चूरू पुलिस लाइन सभागार में एसपी परिस देशमुख ने 106 रिक्रूट कांन्स्टेबल का विभागीय एग्जाम लिया. इस दौरान एएसपी योगेंद्र फौजदार, सहायक पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र इंदौरिया मौजूद रहे. जिन्होंने रिक्रूट कांस्टेबल से व्यावहारिक पुलिसिंग संबंधित सवाल जवाब किए. 106 रिक्रूट कांन्स्टेबलों से हालांकि स्वीकृत नफरी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन नए कांन्स्टेबल के आने से ना केवल थानों में काम आसानी से हो सकेगा, बल्कि बिगड़ी हुई बीट व्यवस्था भी प्रभावी बन सकती है. जिसके बाद अपराधों में कमी आएगी.