राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर अफवाहों से बचें : एसपी चूरू - churu news

चूरू में गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें जिला कलेक्टर संदेश नायक और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि शांति समिति के सदस्य पुलिस और जनता के बीच की कड़ी का काम करने में अपना सहयोग करें.

sp churu says avoid rumors on social media, सोशल मीडिया पर अफवाहों से बचें

By

Published : Aug 8, 2019, 10:06 PM IST

चूरू. जिले में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें जिला कलेक्टर संदेश नायक और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा पुलिस और जनता के बीच की कड़ी का काम करें शांति समिति के सदस्य.

सोशल मीडिया पर अफवाहों से बचें : एसपी चूरू

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक के दौरान जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने समिति सदस्यों से बातचीत की और कहा कि पुलिस और जनता के बीच कड़ी का काम करें. मामलों को आपसी बातचीत और संवाद से सुलझाने का प्रयास करें और अपराधियों से निपटने में पुलिस-प्रशासन कि मदद करें.

पढ़ें-जन सुनवाई में पहुंचे विधायक भरतसिंह, बोले- वे उस जिले से आते हैं, जहां का SP रिश्वत लेते हुए जेल गया था

बैठक में कलेक्टर नायक और एसपी चूरू ने सदस्यों से कहा कि सोशल मीडिया पर आने वाली अफवाहों से बचें उनका काउंटर करें. लोगों के सामने सही तथ्य लाएं. जाति और धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले मैसेज फॉरवर्ड नहीं करें साथ ही कोई भी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करता है तो उसकी फोटो कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर पर भेजे. जिनके खिलाफ आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर कारवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details