राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शर्मनाक ! बेटों ने पिता को बेरहमी से पिटा...बंदूक की नोक पर की लूट - चूरू में पिता के साथ मारपीट

चूरू जिले में गुरुवार को एक बेहद असंवेदनशील घटना सामने आई है. जहां 2 बेटों ने मिलकर अपने ही पिता को जमकर पिटा और कुछ बदमाशों के साथ मिलकर लूट की वारदात को भी अंजाम दिया.

sons beat their father in churu
बेटों ने पिता को बेरहमी से पिटा

By

Published : Sep 24, 2020, 4:13 PM IST

चूरू.जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां कुछ बेटों ने अपने पिता के साथ बेरहमी से मारपीट की और बंदूक की नोक बदमाशों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पीड़ित पिता अस्पताल में भर्ती है. पीड़ित ने अपने बेटों पर आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियो ने उनके साथ मारपीट कर बंदूक की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद उन्हें चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती करवाया गया.

बेटों ने पिता को बेरहमी से पिटा

ढाणी लालसिंह पूरा के बीरबल सिंह ने बताया कि उनके साथ आरोपियों ने बंदूक दिखाकर 60 हजार रुपए नकद और एक सोने की चेन की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. लहूलुहान अवस्था में अस्पताल लाए गए शख्श ने बताया कि उसका अपनी पत्नी के साथ पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा है. उसी के चलते उसके ससुराल पक्ष के लोग समझौते के लिए आए हुए थे.

पढ़ें:अलवर: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 1 बाइक भी बरामद

जब बातचीत के बाद बीरबल अपने गांव ढाणी लालसिंह पूरा जाने के लिए बस का इंताजार कर रहा था, तभी शहर के अग्रसेन नगर फाटक के पास घायल हुए शख्स के आरोपी पुत्र शिव भगवान और हरिकिशन ने बदमाशों के साथ मिलकर अपने पिता पर हमले और लूट की वारदात को अंजाम दिया. बहरहाल पीड़ित का अस्पताल में उपचार जारी है. पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details