राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: ससुराल में फंदे से लटका मिला दामाद का शव, शिक्षा विभाग सीकर में यूडीसी के पद पर था तैनात - Sikar Education Department

चूरू में साली की सगाई में गए दामाद का शव फंदे से लटका मिला. मृतक सीकर में शिक्षा विभाग में यूडीसी के पद पर तैनात था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ससुराल में फंदे से लटका मिला दामाद  ,सीकर शिक्षा विभाग, Son-in-law found dead in in-laws house,  Sikar Education Department
ससुराल में फंदे से लटका मिला दामाद का शव

By

Published : Oct 7, 2021, 10:39 PM IST

चूरू. सीकर के शिक्षा विभाग में यूडीसी के पद पर तैनात दामाद का शव ससुराल में फंदे से लटका मिला. हरिसिंह (50) बुधवार को अपने ससुराल रतननगर साली के सगाई में शामिल होने आया था. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू की है.

चूरू के रतननगर में साली के नेग में शरीक होने आए दामाद का शव फंदे से झूलता हुआ मिला है. मृतक हरिसिंह सीकर शिक्षा विभाग में यूडीसी के पद पर कार्यरत था. बुधवार को वह अपने ससुराल रतननगर सीकर से आया था. रतननगर थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार राणा ने बताया कि मृतक के पुत्र सीकर निवासी विकास की शिकायत पर थाने में रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

पढ़ें.अलवर: प्रोफेसर ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

रतननगर के वार्ड 11 में हनुमान प्रसाद के घर की खुशियां मातम में तब्दील हो गई. ससुराल आए दामाद का शव कमरे में चुन्नी के सहारे फंदे से लटका मिला. मामले की जानकारी मृतक के साले ने उसके पुत्र को दी. हरिसिंह को फंदे से उतारकर आनन फानन में रतननगर के राजकीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया. बरहाल परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details