चूरू. सीकर के शिक्षा विभाग में यूडीसी के पद पर तैनात दामाद का शव ससुराल में फंदे से लटका मिला. हरिसिंह (50) बुधवार को अपने ससुराल रतननगर साली के सगाई में शामिल होने आया था. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू की है.
चूरू के रतननगर में साली के नेग में शरीक होने आए दामाद का शव फंदे से झूलता हुआ मिला है. मृतक हरिसिंह सीकर शिक्षा विभाग में यूडीसी के पद पर कार्यरत था. बुधवार को वह अपने ससुराल रतननगर सीकर से आया था. रतननगर थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार राणा ने बताया कि मृतक के पुत्र सीकर निवासी विकास की शिकायत पर थाने में रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.