राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में बेटे-बहू ने बुजुर्ग मां को घर से बाहर निकाला - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

चूरू जिला मुख्यालय पर कलयुगी बेटे और बहू की काली करतूत सामने आई है. जहां बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी ही मां के साथ मारपीट कर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया. मारपीट के बाद बेहोश हुई महिला को राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया.

Elderly woman assaulted
बुजु्र्ग मां को घर से बाहर निकाला

By

Published : Jul 14, 2020, 10:50 PM IST

चूरू. जिला मुख्यालय पर कलयुगी बेटे और बहू की काली करतूत सामने आई है. जहां बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी ही मां के साथ मारपीट कर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया. मारपीट के बाद बेहोश हुई महिला को राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया. जहां महिला का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे ट्रामा वार्ड में शिफ्ट किया गया है.

बुजु्र्ग मां को घर से बाहर निकाला

फिलहाल महिला का चिकित्सक उपचार कर रहे है और महिला की हालत स्थिर बनी हुई है. बता दें कि अपने ही बेटे और बहू द्वारा हुए अत्याचारों को बताते हुए अस्पताल में भर्ती महिला रोने लगी और बताया कि उसके पति की कुछ वर्षों पहले मौत हो चुकी है. उसके बाद से ही उसने अपने बच्चों का लालन-पालन किया.

पढ़ेंःबाड़मेर: मारपीट के मामले को लेकर मजदूरों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बुजुर्ग ने बताया कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब उसके बेटे और बहू ने बदतमीजी की हो. मंगलवार को भी उन्होंने बुजुर्ग के साथ मारपीट की. जिसके बाद वह मामले की शिकायत करने चूरू कोतवाली थाने पहुंची, लेकिन महिला वहां बेहोश हो गयी. जिसके बाद पुलिस बुजुर्ग महिला को राजकीय भर्तिया अस्पताल लेके गए. जहां उसका उपचार किया जा रहा है. बहरहाल पुलिस महिला का स्वस्थ होने का इंतजार कर रही है. जिसके बाद पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस मामले में कारवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details