चूरू. जिला मुख्यालय पर कलयुगी बेटे और बहू की काली करतूत सामने आई है. जहां बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी ही मां के साथ मारपीट कर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया. मारपीट के बाद बेहोश हुई महिला को राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया. जहां महिला का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे ट्रामा वार्ड में शिफ्ट किया गया है.
फिलहाल महिला का चिकित्सक उपचार कर रहे है और महिला की हालत स्थिर बनी हुई है. बता दें कि अपने ही बेटे और बहू द्वारा हुए अत्याचारों को बताते हुए अस्पताल में भर्ती महिला रोने लगी और बताया कि उसके पति की कुछ वर्षों पहले मौत हो चुकी है. उसके बाद से ही उसने अपने बच्चों का लालन-पालन किया.