राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में प्रशासन सख्त, बिना अनुमति भोजन सामग्री नहीं बांट सकेंगे सामाजिक संगठन

चूरू में कुछ जगहों पर खाद्य सामग्री बांटने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था. जिसको देखते हुए अब प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी की है. ऐसे में सामाजिक संगठन अब जरूरतमंदों को भोजन सामग्री और दूसरी जरूरी चीजें सीधे तौर पर नहीं बांट संकेंगे. साथ ही जरूरतमंदों को भोजन सामग्री और दूसरी जरूरी चीजें बांटने के दौरान सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने पर भी रोक लगा दी गई है.

churu news, effect of corona in churu, news guidelines of churu administration, चूरू न्यूज, चूरू में कोरोना का असर, चूरू प्रशासन की नई गाइडलाइन
बगैर अनुमति भोजन सामंग्री नहीं बांट सकेंगे सामाजिक संगठन

By

Published : Apr 13, 2020, 11:57 AM IST

चूरू. जिले में कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद 12 दिन से कर्फ्यू जारी है. कम्युनिटी में संक्रमण फैलने के खतरे को भांपते हुए प्रशासन कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करवा रहा है. लेकिन कुछ जगहों पर खाद्य सामग्री बांटने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रही थी. जिसको देखते हुए अब प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी की है.

ऐसे में सामाजिक संगठन अब जरूरतमंदों को भोजन सामग्री और दूसरी जरूरी चीजें सीधे तौर पर नहीं बांट संकेंगे. साथ ही भोजन सामंग्री बांटते वक्त सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड भी नहीं कर सकेंगे.

बिना अनुमति भोजन सामग्री नहीं बांट सकेंगे सामाजिक संगठन

हो रही थी भीड़ इकट्ठा

सामाजिक संगठनों जब जरूरतमंदों को भोजन सामग्री बांट रहे थे, उस दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन की अनदेखी की जा रही थी. इस दौरान कुछ स्थानों पर भीड़ इकट्ठी हो रही थी. तो वहीं बांटने वाले कार्यकर्ता भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालना नहीं कर रहे थे. कई स्थानों पर तो बांटने वाले कार्यकर्ताओं के मुंह पर मास्क तक नहीं थे.

पढ़ेंःCorona Virus से मुक्त हुआ उदयपुर, चार संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

घर-घर जाकर चंदा इकट्ठा नहीं कर सकेंगे

कोविड-19 में जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता के लिए कई सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता घर-घर जाकर चंदा इकट्ठा नहीं कर सकेंगे. इससे संक्रमण का खतरा बढ़ने की संभावना रहती है. ऐसे में अब प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं कि, घर-घर जाकर कोई भी चंदा एकत्रित नहीं करेगा. ऐसा करने वाले के खिलाफ प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details