सुजानगढ़ (चूरू). जिले के सुजानगढ़ में रविवार को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री भंवरलाल मेघवाल ने उपखंड के नाथो तालाब स्थित ग्रीन स्पेस पार्क का फीता काटकर शुभारंभ किया. जिसके बाद मंत्री भंवरलाल ने कहा है कि राज्य सरकार शहरों के विकास और प्रत्येक नागरिक को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में व्यापक स्तर पर काम किया जा रहा है.
बता दें, कि मंत्री भंवरलाल नाथो तालाब में अमृत योजनान्तर्गत डेढ़ करोड़ की लागत के ग्रीन स्पेस पार्क में सौंदर्यीकरण, वाकिंग ट्रैक और ओपन जिम के उद्घाटन अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भविष्य में नाथो तालाब क्षेत्र के लिए योजना बनाकर विकसित किया जाएगा और शहर के गांधी चौक का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि शहर के चौथमल विश्रामालय के सौंदर्यीकरण और पार्क के पास 40 लाख की लागत से शौचालय का काम चल रहा है. इसके बाद लाडनूं बस स्टैंड के पास स्थित स्टेडियम का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने पार्क में दो हाई मास्क लाइट लगाने की घोषणा की और कहा कि शहर में ऑटो ट्रिपर के जरिए घर-घर कचरा संग्रहण किया जा रहा है.
पढ़ेंःप्रदेश कांग्रेस सरकार की बैड गवर्नेंस के चलते हो रही बच्चों की मौत: अर्जुन राम मेघवाल