राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

काटने के बाद जिंदा सांप को अस्पताल लेकर पहुंचा किसान...

चूरू के राजगढ़ तहसील के रड़साना का बॉस गांव में एक किसान को सांप ने काट लिया. जिसके बाद परिजन जीवित सांप को पकड़ कर जख्मी किसान के साथ अस्पताल लेकर पहुंचे, ताकि चिकित्सकों को पता लग सके कि सांप किस नस्ल का है और कितना जहरीला है.

किसान को सांप ने काटा,  churu news, चूरू न्यूज
किसान को सांप ने काटा

By

Published : Jul 17, 2020, 10:10 PM IST

चूरू.जिले के राजकीय भर्तिया अस्पताल में शुक्रवार को फिर एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला. जहां सर्पदंश के बाद घायल किसान अपने साथ जीवित सांप को अस्पताल लेकर पहुंचा. जहरीले सांप को देखकर अस्पताल में कार्यरत स्टाफ डर सा गया था. हालांकि, अस्पताल में किसान का इलाज जारी है और वह खतरे से बाहर है.

बोतल में जिंदा सांप

बता दें कि पूरा मामला जिले की राजगढ़ तहसील के रड़साना का बॉस गांव का है. जहां खेत मे कृषि कार्य कर रहे 27 वर्षीय किसान को सांप ने काट लिया. जिसके बाद गम्भीर हालत में परिजन युवक को अपने साथ चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने किसान का उपचार शुरू किया.

ये पढ़ें:चूरू में बेसहारा गोवंश से शहरवासी परेशान, डेढ़ महीने से एक भी पशु नहीं पकड़ा

वहीं, अस्पताल अपने साथ जहरीले सांप को अपने साथ लेकर पहुंचे किसान के परिजनों ने अपना ही तर्क दिया. परिजन जीवित सांप को बोतल में डाल इसलिए साथ लाएं है, ताकि चिकित्सकों को यह पता चल सके कि किस सांप ने काटा है. काटने वाला सांप किस नस्ल का है और कितना जहरीला है. जिससे युवक की जान बचाने में आसानी हो. वहीं दूसरी ओर बोतल में बंद जिंदा सांप के अस्पताल में होने का मामला लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया. अस्पताल प्रबंधन से लेकर मरीजों तक, सभी में खलबली मच गई.

ये पढ़ें:SPECIAL: देशभर में मशहूर डूंगरपुर के बांस आर्ट पर ग्रहण, 120 से ज्यादा परिवारों पर रोजी-रोटी का संकट

बता दें कि इससे पहले भी जिला अस्पताल में एक ऐसा ही मामला सामने आया था. जिसमे युवक को जिस सांप ने काटा था. जिसके बाद युवक सांप को मारकर अपने साथ अस्पताल लेकर पहुंचा था. इस मामले ने भी अस्पताल में काफी सुर्खियां बटोरी थी. बहरहाल सर्पदंश से घायल किसान की हालत स्थिर है, जिसका राजकीय अस्पताल में चिकित्सक उपचार कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details