चूरू. वन विभाग ने कारवाई करते हुए दो लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी राज्य वृक्ष खेजड़ी की लकड़ी की तस्करी कर हरियाणा जा रहे थे. जिनके कब्जे से वन विभाग की टीम ने लकड़ियों से भरी दो पिकअप गाड़ी भी जब्त की है. जिनमें भारी मात्रा में अवैध रूप से हरी लकड़ी भरी थी. जिसका परिवहन किया जा रहा था.
चूरू में राज्य वृक्ष खेजड़ी की तस्करी गिरफ्तार आरोपी राज्य वृक्ष की लकड़ियों को हरियाणा में ऊंचे दामो में बेचते थे और आते वक्त वहाँ से अवैध रूप से राजस्थान डीजल लेकर आते हैं. हरियाणा में आरोपी होटल ढाबों पर इन हरी लकड़ियों को बेचते थे. वन विभाग की टीम ने क्षेत्रीय वन अधिकारी शंकरलाल सोनी की अगुवाई में दूधवाखारा रेल्वे स्टेशन के पास एनएच 52 पर इस कारवाई को अंजाम दिया है.
पढ़ें- भीलवाड़ा में दो पुलिसकर्मियों की हत्या मामले की जांच में राजसमंद पुलिस भी जुटी, वारदात से जुड़ी हुई कार जब्त
क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि बरडादास भामाशी गांव निवासी सुभाष और देवीलाल को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं.
बता दे कि ग्रामीण क्षेत्रों से अवैध रूप से पेड़ों की कटाई कर ये लोग हरी लकड़ियों की तस्करी करते हैं जो इन हरी लकड़ियों को ऊंचे दामो में हरियाणा में बेचते हैं. हालांकि वन विभाग की टीम क्षेत्रीय वन अधिकारी शंकरलाल सोनी की अगुवाई में लगातार वन अधिनियम की धाराओं में कारवाई कर इन तस्करों पर लगाम लगाने का प्रयास भी कर रही है.