चूरू. पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख के निर्देश पर जिले भर में चलाए जा रहे मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत दूधवाखारा थाना पुलिस ने एनएच 52 पर कार्रवाई करते हुए 29 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी यह अवैध डोडा पोस्त चित्तौड़गढ़ से फतेहाबाद ले जा रहा था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने चूरू से राजगढ़ की ओर जा रही एचआर नंबर की कार को रोक तलाशी ली और चालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम हरियाणा के फतेहाबाद निवासी विष्णु कुमार बिश्नोई बताया. पुलिस को संदेह होने पर जब कार की तलाशी ली तो आरोपी कार चालक की सीट के नीचे से पुलिस को तलाशी के दौरान 29 किलो अवैध चूरा और डोडा पोस्त बरामद हुआ. जिस पर पुलिस ने कार को जब्त कर आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.