राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: CAA और NRC के विरोध में उतरा सर्व समाज... - नागरिकता संशोधन अधिनियम

चूरू जिला मुख्यालय पर सीएए और एनआरसी के विरोध में धरने-प्रदर्शन चल रहे है. ऐसे में नागरिकता संशोधन बिल वापस लिए जाने की मांग को शुक्रवार को सर्व समाज ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर संदेश नायक को ज्ञापन दिया. साथ ही कश्मीर में आजादी के नारे लगाए.

चूरू की खबर, churu news, सीएए और एनआरसी का विरोध, CAA and NRC oppose
सीएए और एनआरसी के विरोध में उतरा सर्व समाज

By

Published : Dec 21, 2019, 8:14 AM IST

चूरू.जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट के सामने शुक्रवार को सर्व समाज के बैनर तले नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान आजादी के नारों के बीच कश्मीर में भी आजादी के नारे लगाए गए.

सीएए और एनआरसी के विरोध में उतरा सर्व समाज

इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करने के बाद बिल वापस लिए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर संदेश नायक को ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन में नागरिकता संशोधन बिल को अस्वीकार्य बताते हुए तुरंत वापस लिया जाने की मांग की गई.

पढ़ेंः चूरूः 'निरोगी राजस्थान' अभियान का शुभारंभ, लोगों को स्वास्थ्य के प्रति करेंगे जागरूक

ज्ञापन में बताया गया कि इस बिल से भारत में धर्म संस्कृति और समुदाय के आधार पर भेदभाव नहीं करने की गारंटी देने वाले संविधान के अनुच्छेद 14 और 15 का खुला उल्लंघन किया गया है. लोगों ने बताया की सीएए ने एनआरसी के साथ मिलकर मुस्लिम समुदाय के बीच भय पैदा कर दिया है. इसके लागू होने से इनकी नागरिकता जाने का खतरा पैदा हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details