चूरू.जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट के सामने शुक्रवार को सर्व समाज के बैनर तले नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान आजादी के नारों के बीच कश्मीर में भी आजादी के नारे लगाए गए.
सीएए और एनआरसी के विरोध में उतरा सर्व समाज इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करने के बाद बिल वापस लिए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर संदेश नायक को ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन में नागरिकता संशोधन बिल को अस्वीकार्य बताते हुए तुरंत वापस लिया जाने की मांग की गई.
पढ़ेंः चूरूः 'निरोगी राजस्थान' अभियान का शुभारंभ, लोगों को स्वास्थ्य के प्रति करेंगे जागरूक
ज्ञापन में बताया गया कि इस बिल से भारत में धर्म संस्कृति और समुदाय के आधार पर भेदभाव नहीं करने की गारंटी देने वाले संविधान के अनुच्छेद 14 और 15 का खुला उल्लंघन किया गया है. लोगों ने बताया की सीएए ने एनआरसी के साथ मिलकर मुस्लिम समुदाय के बीच भय पैदा कर दिया है. इसके लागू होने से इनकी नागरिकता जाने का खतरा पैदा हो गया है.