राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

15 दिसम्बर को विकलांग देंगे सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री के घर के बाहर धरना - उपखण्ड कार्यालय के बाहर धरना

सुजानगढ़ में विकलांग कल्याण समिति द्वारा उपखण्ड कार्यालय के बाहर धरना दिया गया. धरने के बाद समिति ने अपना एक मांग पत्र उपखंड अधिकारी को दिया. वहीं ये पत्र प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री तथा चूरू सांसद को ज्ञापन भेजा गया. साथ ही रविवार 15 दिसंबर को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री के घर के बाहर देंगे धरना.

Disabled Welfare Committee sujangarh, सुजानगढ़ में विकलांग कल्याण समिति, उपखण्ड कार्यालय के बाहर धरना
विकलांग कल्याण समिति का उपखण्ड कार्यालय के बाहर धरना

By

Published : Dec 13, 2019, 9:45 AM IST

सुजानगढ़ (चूरू).कस्बे में विकलांग कल्याण समिति द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में उपखण्ड कार्यालय के बाहर धरना दिया. समिति द्वारा प्रधानमंत्री, केन्द्र सरकार के समाज कल्याण मंत्री, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, सांसद चूरू के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया.

विकलांग कल्याण समिति का उपखण्ड कार्यालय के बाहर धरना

ज्ञापन में तीन हजार रूपये दिव्यांग पेंशन करने, दिव्यांगों को सम्मानजनक रोजगार उपलब्ध करवाने, दिव्यांगों के कल्याणार्थ शिविर लगाने, नौकरी व चुनाव में चार प्रतिशत आरक्षण लागू करने की मांग की गई. ज्ञापन में बताया गया है कि बार-बार ज्ञापन व धरना देने के बाद भी उनकी मांगे पुरी नहीं की जा रही.

ये पढ़ेंः ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर: मिलने लगी हर्ष को मदद, इलाज के लिए जुटे साढ़े नौ लाख रुपए

साथ ही दिव्यागों ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भंवरलाल मेघवाल के सामने भी अपनी मांगे रखी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिससे सभी दिव्यांगों में आक्रोश है. वहीं दिव्यांगों ने 15 दिसम्बर रविवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल के घर के सामने सत्याग्रह धरना देने की भी बात कही.

इस अवसर पर विजयपाल श्योराण, प्रकाश भार्गव, धनराज आर्य, साबिर खां, बंशीलाल, सांवत सिंह राजपुरोहित, छोटूलाल प्रजापत, मो. खिलजी, मदन जांगीड़, जाकिर हुसैन, जितेन्द्र कुमार, गौरूराम सहित अनेक दिव्यांगजन उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details