राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः सार्वजनिक निर्माण विभाग के दो अधिकारियों को मुख्यालय छोड़ने पर कारण बताओ नोटिस जारी

चूरू में सार्वजनिक निर्माण विभाग के दो अधिकारियों को बिना स्वीकृति मुख्यालय छोड़ना भारी पड़ गया. जिला निर्वाचन अधिकारी संदेश नायक ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता आरडी बुनकर और अधिशासी अभियंता शायर मल मीणा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. दोनों अधिकारियों को सात दिन में नोटिस का जवाब देना होगा.

अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी,  Show cause notice issued to officials , चूरू की खबर,  churu news
सार्वजनिक निर्माण विभाग के दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

By

Published : Jan 4, 2020, 11:27 PM IST

चूरू.जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर संदेश नायक ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. यह नोटिस अधीक्षण अभियंता आरडी बुनकर और अधिशासी अभियंता शायर मल मीणा को बिना स्वीकृति जिला मुख्यालय छोड़ने पर जारी किया गया.

सार्वजनिक निर्माण विभाग के दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

आदेश में कहा गया है कि जिला निर्वाचन अधिकारी कि तरफ से मतदान दलों की रवानगी स्थल पर निरीक्षण के दौरान विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों से संपर्क किया गया. संपर्क करने पर पाया गया कि दोनों अधिकारी मुख्यालय से बाहर है. जबकि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के मद्देनजर जिले में पदस्थापित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यालय छोड़ने और अवकाश पर जाने से पूर्व जिला कलेक्टर से अनुमति लेने के आदेश जारी किए गए हैं.

पढ़ेंः चूरू: अवैध शराब पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 140 कार्टून शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

ऐसे में दोनों अधिकारियों के बिना स्वीकृति के मुख्यालय छोड़ने को गंभीरता से लेते हुए उनके इस कृत्य को अनुशासनहीनता मानते हुए जिला कलेक्टर ने नोटिस जारी किया है. दोनों अधिकारियों को नोटिस का जवाब सात दिन में देने के लिए कहा गया है. जिला कलेक्टर संदेश नायक ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वह पंचायती राज चुनाव के मद्देनजर मुख्यालय छोड़ने और अवकाश पर जाने के संबंध में दिए गए निर्देशों की पालना करें. इसके साथ ही निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details