राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः 33 हजार केवी लाइन की चपेट में आया दुकानदार, अस्पताल में भर्ती - बिजली की चपेट से दुकानदार झुलसा

चूरू में शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. जहां 33 हजार केवी बिजली लाइन की चपेट में आने से एक दुकानदार झुलस गया. घटना का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने दुकानदार को राजकीय भर्तिया अस्पताल पहुंचाया. जहां दुकानदार की हालत स्थिर बताई जा रही है.

Shopkeepers came contact of 33 thousand KV, बिजली लाइन की चपेट में आया दुकानदार
बिजली लाइन की चपेट में आया दुकानदार

By

Published : Jul 4, 2020, 8:06 PM IST

चूरू. जिला मुख्यालय के शास्त्री मार्केट में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक दुकानदार 33 हजार केवी के तारों की चपेट में आ गया. हादसे के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई.

सूचना पर मौके पर कोतवाली थाना पुलिस सहित बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी पहुंचे. उससे पहले करंट की चपेट में आने से झुलसे दुकानदार को आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचा दिया. जानकारी अनुसार यह हादसा उस वक्त हुआ जब 28 वर्षीय सुभाष गहनोलिया अपनी दुकान की दूसरी मंजिल पर बाहर की ओर लगे फ्लेक्स बोर्ड को उतार रहा था. तभी दुकान के आगे से जा रही 33 हजार केवी की विद्युत लाइन के तारों के बोर्ड टच हो गया और दुकानदार झुलस गया.

चूरूः 33 हजार केवी लाइन की चपेट में आया दुकानदार

पढ़ेंःकोटा: खेलने के दौरान करंट लगने से 7 साल की मासूम की मौत, परिजनों में शोक की लहर

गनीमत यह रही कि सही समय पर लाइन को बंद करवा दुकानदार को अस्पताल पहुंचा दिया गया है, वरना किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था. पूरा मामला विद्युत विभाग की नाकामी को भी दर्शाता है. शहर में झूलते बिजली के तारों की शिकायत लोगों ने कई बार की, लेकिन अधिकारियों के माथे पे जूं तक नहीं रेंगी. बहरहाल करंट से झुलसे दुकानदार का राजकीय भर्तिया अस्पताल में उपचार चल रहा है. जहां दुकानदार की हालत स्थिर बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details