राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः श्योपुरा बालाजी मंदिर में शरद पूर्णिमा महोत्सव शुरू - Sheopura Balaji temple News

चूरू के श्योपुरा सिद्धपीठ बालाजी मंदिर में दो दिवसीय शरद पूर्णिमा महोत्सव शनिवार को शुरू हुआ. दो दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में हजारों की संख्या में श्रद्धालु सिद्धपीठ बालाजी मंदिर के दर्शन करने के लिए आते हैं.

शरद पूर्णिमा महोत्सव न्यूज, Sharad Purnima Festival News

By

Published : Oct 12, 2019, 10:21 PM IST

चूरू.जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर श्योपुरा सिद्धपीठ बालाजी मंदिर में दो दिवसीय शरद पूर्णिमा महोत्सव शनिवार को शुरू हुआ. मंदिर में शनिवार को विशेष पूजा की गई, वहीं शनिवार की रात्रि को भव्य जागरण का भी आयोजन किया जाएगा. इसी तरह शरद पूर्णिमा के दिन रविवार को अखंड रामायण पाठ के बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा.

श्योपुरा बालाजी मंदिर में शरद पूर्णिमा महोत्सव शुरू

बता दें कि 2 दिन तक चलने वाले इस उत्सव के लिए यहां पर श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है. इस मंदिर में होने वाले शरद पूर्णिमा महोत्सव में केवल चूरू जिले के ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु सिद्धपीठ बालाजी मंदिर के दर्शन करने के लिए आते हैं.

रविवार को अभिषेक के बाद होगा रामायण पाठ

श्योपुरा बालाजी मंदिर में रविवार को शरद पूर्णिमा के मौके पर अभिषेक का कार्यक्रम होगा. वहीं, उसके बाद अखंड रामायण के पाठ का आयोजन होगा. मान्यता है कि यहां पर मन्नतें मांगने से पूरी होती है. मंदिर प्रांगण में ही स्थित एक पीपल के पेड़ पर श्रद्धालु बालाजी से अपनी मन्नत मांगने के बाद पेड़ में नारियल बांधते हैं.

पढ़ें- शरद पूर्णिमा पर एक साथ विराजेंगे 500 से ज्यादा लड्डू गोपाल...भगवान को लगेगा खीर का भोग

बता दें कि चूरू शहर के मंदिरों में भी कई स्थानों पर शरद पूर्णिमा मनाई जाएगी. शरद पूर्णिमा के दिन मंदिर में 2 दिन तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम होते हैं. रामस्वरूप पुजारी ने बताया कि मंदिर में शरद पूर्णिमा में होने वाले उत्सव में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते है और यहां पर मांगी गई मन्नतें पूरी होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details