राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: 12वीं कक्षा की छात्रा के साथ यौन शोषण, ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक समेत दो पर आरोप - churu police

जिले में 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा के यौन शोषण का संगीन मामला सामने आया है. जहां नाबालिग के साथ यौन शोषण का आरोप ट्यूशन टीचर पर लगा है, तो परिजनों के साथ थाने पहुंची 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा की रिपोर्ट पर ट्यूशन टीचर सहित दो जनों के खिलाफ महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

sexual abuse with 16 year old girl, churu news
12वीं कक्षा की छात्रा के साथ यौन शोषण

By

Published : Apr 6, 2021, 1:57 AM IST

चूरू.जिले में 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा के यौन शोषण का संगीन मामला सामने आया है. जहां नाबालिग के साथ यौन शोषण का आरोप ट्यूशन टीचर पर लगा है, तो परिजनों के साथ थाने पहुंची 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा की रिपोर्ट पर ट्यूशन टीचर सहित दो जनों के खिलाफ महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

12वीं कक्षा की छात्रा के साथ यौन शोषण

महिला थानाधिकारी सतपाल विश्नोई ने बताया कि जिला मुख्यालय की एक नाबालिग छात्रा ने परिजनों संग थाने पहुंच मामला दर्ज करवाया कि वह शहर की एक सरकारी स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्रा है. स्कूल से आते जाते समय उसे पड़ोस का ही एक लड़का तंग परेशान करता है और उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है. दर्ज मामले में बताया गया कि आरोपी पीड़िता पर शादी करने का भी दबाव बनाता है और उसे ब्लैकमेल करता है. पीड़िता ने बताया कि वह शहर के ही टीचर के पास ट्यूशन पढ़ने जाती है. आरोपी ट्यूशन टीचर ने पढ़ाते पढ़ाते उसके साथ अश्लील हरकत की और जबरदस्ती करने का प्रयास किया.

पढ़ें:विधवा महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास, राजीनामे से मना करने पर पंचायत ने हुक्का पानी किया बंद

ट्यूशन टीचर की जब गंदी हरकतों का पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे स्कूल जाते वक्त परेशान करने वाले लड़के के साथ मिल परेशान करने और ब्लैकमेल करने की धमकी दी. जिसके बाद पीड़िता ने घर पर आपबीती बताई और स्कूल और ट्यूशन जाना बंद कर दिया. जिसके बाद परिजन पीड़िता के साथ महिला थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया, तो पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपहरण और आईपीसी और पॉक्सो एक्ट की संगीन धाराओं में दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details