चूरू.जिले में 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा के यौन शोषण का संगीन मामला सामने आया है. जहां नाबालिग के साथ यौन शोषण का आरोप ट्यूशन टीचर पर लगा है, तो परिजनों के साथ थाने पहुंची 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा की रिपोर्ट पर ट्यूशन टीचर सहित दो जनों के खिलाफ महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
महिला थानाधिकारी सतपाल विश्नोई ने बताया कि जिला मुख्यालय की एक नाबालिग छात्रा ने परिजनों संग थाने पहुंच मामला दर्ज करवाया कि वह शहर की एक सरकारी स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्रा है. स्कूल से आते जाते समय उसे पड़ोस का ही एक लड़का तंग परेशान करता है और उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है. दर्ज मामले में बताया गया कि आरोपी पीड़िता पर शादी करने का भी दबाव बनाता है और उसे ब्लैकमेल करता है. पीड़िता ने बताया कि वह शहर के ही टीचर के पास ट्यूशन पढ़ने जाती है. आरोपी ट्यूशन टीचर ने पढ़ाते पढ़ाते उसके साथ अश्लील हरकत की और जबरदस्ती करने का प्रयास किया.