चूरू. जिले की सादुलपुर तहसील के सिद्धमुख थानांतर्गत गांव कांजण के सात युवकों को लॉकडाउन का उल्लंघन करना भारी पड़ा है, गिरफ्तार सातों आरोपियों ने ना सिर्फ लॉकडाउन का उल्लंघन किया. बल्कि बिना मास्क सभी सामाजिक दूरी की अवेहलना कर रहे थे.
सिद्धमुख थाना पुलिस ने आरोपियों को सरकार के आदेशों की अवहेलना करने और आमजन की जान को जोखिम में डालने के आरोप में गिरफ्तार कर सभी सातों आरोपियों के खिलाफ सिद्धमुख थाने में मामला दर्ज कर लिया है. इसी प्रकार चूरू की सदर थाना पुलिस ने कोरोना वायरस को इंगित करते हुए धर्म विशेष के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट डालने के आरोप में त्वरित कार्रवाई करते हुए घांघू निवासी रवि प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है.