राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: 25 बीघा भूमि के फर्जी पट्टे मामले में पुलिस पर लगा गंभीर आरोप - पुलिस पर लगा गम्भीर आरोप

चूरू में पुलिस पर पैसे लेकर 25 बीघा भूमि के फर्जी पट्टे का रफा-दफा करने का आरोप लगा है. शहर के वार्ड संख्या 40 के एक शख्स ने जिला कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन देकर कोतवाली थाने में दर्ज फर्जी पट्टे के मामले में जांच की मांग की है. साथ ही मामले को रिओपन करने की मांग की है.

Churu news, Serious allegation, fake lease land
25 बीघा भूमि के फर्जी पट्टे मामले में पुलिस पर लगा गम्भीर आरोप

By

Published : Sep 11, 2020, 2:24 PM IST

चूरू. जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या 40 के एक शख्स ने जिला कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन देकर कोतवाली थाने में दर्ज फर्जी पट्टे के मामले में जांच की मांग की है. साथ ही मामले को रिओपन करने की मांग की है.

वार्ड संख्या 40 के युवक ने बताया कि उसने कोतवाली में परशुराम सेकसरिया के खिलाफ फर्जी पट्टे पेश किए जाने को लेकर एक मामला दर्ज करवाया था. आरोपी ने कोर्ट में जो पट्टा पेश किया. उसमें अपने हक में काट छांटकर कूट रचना की है.

25 बीघा भूमि के फर्जी पट्टे मामले में पुलिस पर लगा गम्भीर आरोप

कोतवाली थाने ने अभिलेखागार बीकानेर से पट्टे की प्रमाणित प्रतिलिपि मंगवाने के बावजूद मामले में पुलिस ने एफआर लगवा दी है, जो न्याय संगत नहीं है. जबकि पहले से मामले में जांच अधिकारी बदलने की मांग को लेकर एसपी को ज्ञापन दिया गया था, लेकिन बावजूद इसके मामले की निष्पक्ष जांच किए बगैर ही कोतवाली पुलिस ने एफआर लगा दी है.

यह भी पढ़ें-विशेष सरनेम लगाना दलित युवक को पड़ा भारी, गांव के लोगों ने की मारपीट

सुरेश कुमार ने बताया कि अनुसंधान अधिकारी ने बीकानेर से वास्तविक पट्टा मंगा कर रिकॉर्ड में भी ले लिया है. जिसके फर्जी पट्टे का मिलान करने पर वास्तविक स्थिति पता चल जाती है. अब इस मामले को रिओपन करने की मांग की गई है. मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में पट्टे सुधा 25 बीघा जमीन के प्रकरण में न्याय की मांग की गई है. कोतवाली थाना पुलिस पर एकतरफा जांच और प्रकरण में दी गई है. अंतिम रिपोर्ट के खिलाफ ज्ञापन दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details