चूरू.जिले में बड़े उत्साह के साथ वरिष्ठ नागरिक कोविड का टीका लगवा रहे है. सोमवार को 9281 लोगों ने कोविड वैक्सिनेशन का टीका लगवाया. टीकाकरण सत्र में 45 से 59 साल तक के गंभीर बीमारी से ग्रसित 1007 व्यक्तियों और 7167 लोग जो 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक थे जो टीका लगवाए.
चूरू: वरिष्ठ नागरिकों ने लगवाया कोविड-19 वैक्सीन, 9 हजार 281 का हुआ टीकाकरण - चूरू में लगा कोविड-19 का टीका
चूरू में कोरोना का टीका वरिष्ठ नागरिकों ने बड़े ही उत्साह के साथ लगवा रहे हैं. बता दें कि सोमवार को 9281 लोगों ने कोविड वैक्सिनेशन का टीका लगवाया. इस दौरान मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि गुजरात, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश सहित दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को अपनी कोविड-19 जांच करवानी होगी.
यह भी पढ़ें:अभ्यास के दौरान गन का बैरल फटा, बीएसएफ का एएसआई हुआ घायल...प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 160 हेल्थ वर्कर और 500 फ्रंट लाइन वर्कर को टीके की दूसरी डोज लगी और 215 पुलिसकर्मियो ने भी सोमवार को दूसरी डोज लगवाई. इस दौरान उन्होंने बताया कि गुजरात, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश सहित दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को अपनी कोविड-19 जांच करवानी होगी. इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले के वरिष्ठ नागरिक किसी भी टिकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लगवा सकते हैं. इसके लिए उन्हें केवल अपनी पहचान से संबंधित फोटो युक्त दस्तावेज दिखाना होगा. इसके लिए किसी भी प्रकार के पूर्व रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है, कहा कि संस्थान पर ही उनका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा.