राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू : सेन समाज ने जैसलमेर में हुए युवक पर जानलेवा हमले के विरोध में किया प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग - प्रदर्शन

जैसलमेर में सेन समाज के युवक पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में गुरुवार को समाज ने चूरू में विरोध-प्रदर्शन किया. मामले में दोषियों के खिलाफ कारवाई को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा.

चूरू में सेन समाज ने जैसलमेर में हुए युवक पर प्राणघातक हमले के विरोध में किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jul 25, 2019, 9:41 PM IST

चूरू. जैसलमेर में 15 जुलाई को हुए सुरेश सेन पर प्राणघातक हमले के विरोध में गुरुवार को नारायणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपखंड अधिकारी श्वेता कोचर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और युवक पर जानलेवा हमला करने के आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की.

चूरू में सेन समाज ने जैसलमेर में हुए युवक पर प्राणघातक हमले के विरोध में किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

श्री नारायणी सेना के राष्ट्रीय सुनील गहलोत ने बताया कि जैसलमेर में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले सुरेश सेन पर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला किया और तलवार से सुरेश के दोनों हाथ काट दिए. घटना के बाद अभी भी दोषी युवक खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़ित युवक अपने दोनों हाथ गवाने के बाद असहाय हो गया है. उसके सामने परिवार चलाने का संकट खड़ा हो गया है.

सेन समाज के लोगों का कहना है कि प्राणघातक हमले के आरोपियों को सरकार जल्द सख्त सजा दे और पीड़ित परिवार को 25 लाख की आर्थिक सहायता दे. साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे.
वहीं, श्री नारायणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस राज में सेन समाज अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है. प्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार आई है, तब से अपराध का ग्राफ बढ़ा है. अगर मामले में जल्द कोई कारवाई नही होती है तो सेन समाज सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details