राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविरः सरकारी स्कूलों की 112 महिला शिक्षक सीख रही मार्शल आर्ट - चूरू प्रशिक्षण शिविर खबर

चूरू के सरकारी स्कूलों में पढ़ रही बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए जिले के प्रत्येक गवर्मेंट स्कूल की महिला शिक्षक को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में 112 महिला शिक्षक भाग ले रही हैं. जिन्हें महिला प्रशिक्षक आत्मरक्षा के गुर सिखा रही हैं.

आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर, Self-defense training camp
आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर

By

Published : Dec 21, 2019, 7:33 PM IST

चूरू. जिले की सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए जिले की प्रत्येक गवर्मेंट स्कूल की महिला शिक्षक को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह प्रशिक्षण शिविर ब्लॉक स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं.

चूरू ब्लॉक के प्रशिक्षण शिविर तारानगर रोड स्थित राजकीय गोयनका उच्च माध्यमिक विद्यालय में लगाया गया है. जहां 112 महिला शिक्षक आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रही हैं. इन 112 महिला शिक्षकों को मार्शल आर्ट का संभाग स्तर पर प्रशिक्षण ले चुकी दो दक्ष महिला शिक्षक ट्रेनिंग दे रही हैं.

चूरू में आयोजित हुआ आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर

पढ़ें: CM गहलोत ने काम नहीं करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए दी ये चेतावनी

बता दें कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में मार्शल आर्ट के गुर सीख रही, यह महिला शिक्षक यहां से अपने स्कूलों में जाकर छात्राओं को इसका अभ्यास करवाएंगी. ताकि कभी किसी भी प्रकार की आकस्मिक परिस्थिति में छात्राएं अपना बचाव कर सकें.

वहीं शिक्षा विभाग की ओर से हर सरकारी स्कूल की एक महिला शिक्षक को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके लिए प्राथमिकता शारीरिक शिक्षक को दी गई है. लेकिन जिस स्कूल में पीटीआई नहीं है, वहां पर किसी अन्य महिला शिक्षक को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details