चूरू. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की स्थगित परीक्षाएं 18 जून से एक बार फिर शुरू होंगी. इस दौरान शेष बचे हुए पेपर लिए जाएंगे. एग्जाम में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जाएगी और कोविड-19 को लेकर सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा. इसी वजह से इस बार 12 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
पढ़ें-राजस्थान हाईकोर्ट: व्याख्याता की वरिष्ठता सूची में शामिल नहीं करने पर मांगा जवाब
पहले जिले में 227 परीक्षा केंद्र थे, लेकिन अब 239 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी. जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक संपत राम बारूपाल ने बताया कि परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जाएगी. कोविड-19 का संक्रमण न फैले, इसलिए परीक्षा केंद्र को एग्जाम से पहले सैनिटाइज किया जाएगा और मास्क सहित दूसरी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा.
चूरू में बोर्ड परीक्षा 18 जून से थानों में प्रश्न पत्रों की सुरक्षा...
जिले में कोविड-19 के संक्रमण के तहत जिले में 12 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्रों की संख्या अब 227 से बढ़कर 239 हो गई है. 187 परीक्षा केंद्रों के प्रश्न पत्र थानों में रखे जाएंगे. नौ नोडल केंद्रों पर 23 परीक्षा केंद्रों के पेपर रहेंगे. 17 परीक्षा केंद्र हैं जहां उनके स्वयं के विद्यालय के प्रश्न पत्र रहेंगे. जिले में दो उत्तर पुस्तिका संग्रहण केंद्र भी बनाए गए हैं. संग्रहण केंद्रों पर प्रश्न पत्रों की सुरक्षा होमगार्ड करेंगे. थानों पर पेपर की सुरक्षा पुलिसकर्मी करेंगे. जिले में तीन उड़नदस्तों का गठन किया जाएगा. प्रत्येक उड़नदस्ते के साथ वीडियोग्राफी की सुविधा भी रहेगी. जिन केंद्रों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है, उन केंद्रों को खासतौर से सैनिटाइज किया जाएगा.