राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चौबीस घंटे में यहां दो बार हुई चोरी, पुलिस पर उठे सवाल

जिले में चोरों के हौसलें किस कदर बुलन्द है. इसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिली है. शहर की गांधी कॅालोनी में वॅार्ड नंबर 24 में इस बार रिटायर्ड इंजीनियर के घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है.

जिला मुख्यालय चूरू चोरी खबर, कोतवाली थाना चूरू न्यूज, churu news, kotwali thana churu news

By

Published : Sep 4, 2019, 3:01 PM IST

चूरू. जिला मुख्यालय से 24 घन्टे में दूसरी चोरी की वारदात सामने आयी है. यहां फिर एक बार बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाया है. बंद मकान में घुस चोरों ने नकदी सहित ज्वेलरी पर हाथ साफ किया है. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

चूरू में 24 घंटे के अंदर दूसरी चोरी की वारदात

जानकारी के मुताबिक मकान मालिक अपने पूरे परिवार सहित जयपुर गया हुआ था. उसके बाद पीछे से चोरी की वारदात को चोरो ने अंजाम दिया है. चोरी की इस वारदात का पुलिस को तब पता चला. जब दूध वाले ने घर के टूटे ताले देख पड़ोसियों को इसकी सूचना दी. कालोनी वासियों की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना किया. यहां अज्ञात चोरों ने घर के कमरों में रखा सारा सामान बिखेर रखा था. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया कि चोरों ने कितने माल पर हाथ साफ किया है. यह सब मकान मालिक के चूरू पहुंचने पर ही पता लग पाएगा.

पढ़ें- पिता और बेटियों को तेज गाड़ी ने मारी टक्कर, गंभीर घायल

24 घन्टे के भीतर दूसरी चोरी की वारदात सामने आने के बाद पुलिस गश्त भी सवालों के घेरे में है. बता दें इससे पहले मंगलवार को शहर की शिव कालोनी में बंद मकान में चोरी की वारदात सामने आई थी. पुलिस अभी मंगलवार को हुई इस चोरी की वारदात तक पहुंच ही नहीं पाई थी. वहीं यह दूसरी चोरी की वारदात सामने आ गई. कोतवाली थानाधिकारी नरेश गेरा ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details