चूरू. जिला मुख्यालय से 24 घन्टे में दूसरी चोरी की वारदात सामने आयी है. यहां फिर एक बार बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाया है. बंद मकान में घुस चोरों ने नकदी सहित ज्वेलरी पर हाथ साफ किया है. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
जानकारी के मुताबिक मकान मालिक अपने पूरे परिवार सहित जयपुर गया हुआ था. उसके बाद पीछे से चोरी की वारदात को चोरो ने अंजाम दिया है. चोरी की इस वारदात का पुलिस को तब पता चला. जब दूध वाले ने घर के टूटे ताले देख पड़ोसियों को इसकी सूचना दी. कालोनी वासियों की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना किया. यहां अज्ञात चोरों ने घर के कमरों में रखा सारा सामान बिखेर रखा था. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया कि चोरों ने कितने माल पर हाथ साफ किया है. यह सब मकान मालिक के चूरू पहुंचने पर ही पता लग पाएगा.