राजस्थान

rajasthan

कोरोना से राहत: चूरू में 5 लोगों की दूसरी कोरोना जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव

By

Published : Apr 8, 2020, 11:07 PM IST

चूरू में बुधवार को एक भी कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. ऐसे में प्रशासन राहत की सांस ले रहा है. वहीं अभी तक चूरू जिले में पांच व्यक्ति ही कोरोना वायरस पॉजिटिव है.

कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज, Corona virus positive patients
चूरू में नहीं मिला पॉजिटिव मरीज

चूरू. जिले में बुधवार को कोरोना वायरस का एक भी नया पॉजिटिव व्यक्ति नहीं पाया गया है. ऐसे में आज का दिन जिले में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर काफी राहत भरा दिन रहा.

जहां पहले पांच लोगों की जांच नेगेटिव आई. यह पांच व्यक्ति दस जमातियों में है. जिनकी रिपोर्ट पहले पॉजिटिव थी. पांच नेगेटिव में तीन सरदारशहर से है और दो चूरू से है.

पढ़ेंःप्रतापगढ़: लॉकडाउन के बावजूद बैंकों के बाहर लंबी कतार, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं ध्यान

वहीं जो 10 पॉजिटिव मामले है, उनमें से सात सरदारशहर के है और तीन चूरू जिला मुख्यालय के है. यानी फिलहाल जिले में पांच ही कोरोना पॉजिटिव है. हालांकि यह इनकी अभी अंतिम रिपोर्ट नहीं है, लेकिन राहत जरूर मिली है. सालासर के भांगीवाद की महिला की रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आ चुकी है. अभी जिले से 50 जांच रिपोर्ट आना बाकी है.

अब चूरू शहर में एक और सरदारशहर में चार पॉजिटिव

बुधवार को जारी की गई जांच रिपोर्ट के आधार पर जिले में अब पांच व्यक्ति ही कोरोना वायरस पॉजिटिव है. चूरू जिला मुख्यालय पर एक और सरदारशहर में चार व्यक्ति पॉजिटिव है. सरदारशहर जिले में कोरोना का हॉट स्पॉट बनता जा रहा था, जिससे राहत मिली है.

सरदारशहर में एक दिन पहले ही दूसरे सेंपल में संक्रमित पाए गए व्यक्ति की दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव थी. अभी उसकी तीसरी जांच रिपोर्ट आना बाकी है. सालासर के भांगीवाद की महिला को छोड़कर सभी पॉजिटिव दिल्ली मरकज की तब्लीगी जमात से है.

पढ़ेंःETV BHARAT पर जानिए क्या होता है 'लॉकडाउन', 'कर्फ्यू' और 'महा कर्फ्यू' में अंतर...

बुधवार को भेजी गई है 51 जांच रिपोर्ट

बुधवार को कोविड-19 जांच के लिए जिले से 51 लोगों के सेंपल भेजे गए है. जिले से भेजे गए 51 सैंपल में से 39 सैंपल चूरू से तो 12 सैंपल सरदारशहर से जांच के लिए बीकानेर मेडिकल कॉलेज में भेजे गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details