राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Saas Bahu Murder in Churu : सहजूसर के दोहरे हत्याकांड का दूसरा आरोपी बापर्दा गिरफ्तार - चूरू डबल मर्डर में आरोपी गिरफ्तार

चूरू के सहजूसर दोहरे हत्याकांड (Sahajusar Double Murder) में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. हत्याकांड में दो सगे भाई शामिल थे.

Saas Bahu Murder in Churu
Saas Bahu Murder in Churu

By

Published : Nov 23, 2021, 3:34 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 3:43 PM IST

चूरू. सहजूसर डबल मर्डर की वारदात मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को मंगलवार को बापर्दा गिरफ्तार किया है. सीओ सिटी ममता सारस्वत ने बताया कि डबल मर्डर की वारदात में गिरफ्तार आरोपी शाहरुख का ही सगा भाई इस दोहरे हत्याकांड की वारदात में शामिल था, दोनों भाइयों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था.

दोनों आरोपियों ने मिलकर 5 अक्टूबर को सास-बहू की निर्मम हत्या (Saas Bahu Murder in Churu) कर दी थी. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी (accused arrested in Churu Saas Bahu Murder) का जिला अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण करवाया है और आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करेगी. सीओ सिटी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले से कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने का भी प्रयास किया.

यह भी पढ़ें.चूरू में डबल मर्डर: वीभत्स हत्याकांड में हत्यारे ने सास बहू को उतारा मौत के घाट...चारपाई के नीचे छिप मासूमों ने बचाई जान

सास-बहू के इस विभत्स हत्याकांड के वक्त दोनों मृतका सास और बहू के पति विदेश में थे. आरोपियों ने पीछे से इस वारदात को अंजाम दिया. दोहरे हत्याकांड में पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी शाहरुख चोरी की नीयत से ही अपनी बड़ी मां (ताई के घर) मे दाखिल हुआ था. उसके साथ उसका भाई था.आरोपियों के चोरी करते वक्त जब ताई की नींद खुली तो आरोपियों ने इस डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया और ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर ताई और भाभी को मौत के घाट उतार दिया.

बच्चों को देख भी नहीं पिघला दिल

दूधवाखारा थाना क्षेत्र के गांव सहजूसर में हुए इस विभत्स हत्याकांड के वक्त वारदात स्थल पर तीन बच्चे भी थी. जिसमें मृतका की एक आठ साल की बेटी, एक 6 साल की और एक चार साल का बेटा था. आरोपी ने जब वारदात को अंजाम दिया, तब मासूम खौफ और हैवानियत के इस मंजर को देख डर गए. सहम गए और चारपाई के नीचे छिप गए थे, तब उनकी जान बची.

Last Updated : Nov 23, 2021, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details