राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सियालदह-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस का अब सादुलपुर स्टेशन पर भी होगा ठहराव - सियालदह-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस की खबर

सियालदह-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस का चूरू के सादुलपुर स्टेशन पर भी ठहराव होगा. नई दिल्ली से बीकानेर के बीच इस ट्रेन के अब पांच ठहराव होंगे. इसके लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल 24 फरवरी को विस्तारित ट्रेन का बीकानेर रेलवे स्टेशन से उद्घाटन करेंगे.

Sealdah-New Delhi Duronto Express news, सियालदह-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस की खबर
सियालदह-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस का अब सादुलपुर स्टेशन पर भी होगा ठहराव

By

Published : Feb 18, 2020, 1:53 PM IST

चूरू. सियालदह-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस का अब सादुलपुर स्टेशन पर भी ठहराव होगा. अब इस महत्वपूर्ण द्रुतगामी ट्रेन के चूरु जिले में तीन स्टेशनों पर ठहराव होगा. इनमें चूरू, सादुलपुर और रतनगढ़ स्टेशन शामिल है.

सियालदह-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस का अब सादुलपुर स्टेशन पर भी होगा ठहराव

नई दिल्ली से बीकानेर के बीच इस ट्रेन के अब पांच ठहराव होंगे, जबकि पहले चार स्टेशन तय किए गए थे. अब नई दिल्ली से चलने के बाद यह रेवाड़ी, लोहारू, सादुलपुर, चूरू और रतनगढ़ में ठहराव कर बीकानेर पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें-अब पोस्टमैन बनेंगे चलते-फिरते ATM, फोन कर बुलाइए...घर आकर देंगे पैसा

वहीं रतनगढ़ और बीकानेर के बीच इस ट्रेन का कोई ठहराव नहीं है. इस बीच बीकानेर तक विस्तारित ट्रेन का उद्घाटन कार्यक्रम 24 फरवरी को तय हुआ है. केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल 24 फरवरी को विस्तारित ट्रेन का बीकानेर रेलवे स्टेशन से उद्घाटन करेंगे. इस द्रुतगामी ट्रेन के चूरु जिले से चलने से कोलकाता के हजारों प्रवासियों को रेल यात्रा करने में सुविधा मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details