तारानगर (चूरू).विश्वव्यापी कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र में लागू लॉकडाउन को लेकर स्थानीय प्रशासन काफी मुस्तैद नजर आ रहा है. साथ ही लोगों को फूल भेंट कर लॉकडाउन की पालना के निर्देश दिए किए है.
चूरूः लॉकडाउन के चलते प्रशासन सख्त, एसडीएम और तहसीलदार ने किया क्षेत्रों का दौरा - etv bharat
चूरू के तारानगर में प्रशासन की ओर लोगों को गुलाब के फूल देकर लॉकडाउन की पालना करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. वहीं उपखंड अधिकारी और तहसीलदार ने लॉकडाउन के दौरान जिले के कई क्षेत्रों का दौरा किया.
एसडीएम ने किया लॉकडाउन का दौरा
उपखंड अधिकारी अर्पिता सोनी ने बताया कि लॉकडाउन के चलते 20 तारीख के बाद कुछ अतिआवश्यक सेवाओं में छूट दी गयी है, हालांकि क्षेत्र कोरोना वायरस से सुरक्षित है. फिर भी लॉकडाउन का सख्ती से पालना हो. उसके लिए तहसीलदार एसएचओ के साथ क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. साथ ही लोगों को लॉकडाउन की पालना करने के निर्देश दे रहे हैं.