रतनगढ़ (चूरू). कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर स्थानीय प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है. ऐसे में शुक्रवार को एसडीम गौरव सैनी ने शहर का दौरा कर शहर में खुले जिम और कोचिंग को बंद करवाया.
SDM ने किया रतनगढ़ का दौरा एसडीएम गौरव सैनी ने आदेश जारी कर शहर के मंदिर और मस्जिदों सहित सभी देवालयों को 5 अप्रैल तक बंद रखने के भी आदेश जारी किए हैं. एसडीएम सैनी ने राजकीय चिकित्सालय का भी निरीक्षण कर साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं इसी क्रम में नगर पालिका परिसर में सफाईकर्मियों को रोगप्रतिरोधक काढ़ा पिलाकर सैनीटाइजर वितरित किया गया.
इस अवसर पर पालिका के अधिशाषी अधिकारी भगवान सिंह ने सफाई कर्मचारीयों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सावधान ही सुरक्षा है. उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी सैनिटाइजर का प्रयोग बार-बार करें और हाथों को साबुन से भी अच्छी तरह धोएं. जिससे कोरोना वाइरस से बचाव हो सके.
पालिकाध्यक्ष इंद्र कुमार ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था अहम व्यवस्था है. जिसका भार नगरपालिका बोर्ड पर है. आपके सहयोग से ही सफाई व्यवस्था शहर में दूरस्त रही है. अत: सफाई कर्मचारियों को कोरोना वायरस से निपटने के लिए विभिन्न बिन्दुओं का सावधानी से प्रयोग करना होगा. भीड़भाड़ वाले इलाकों में मुंह पर मास्क का प्रयोग करें.
पढ़ेंः COVID-19 : 3 पॉजिटिव मामलों के बाद झुंझुनू में दूसरे दिन भी जनता कर्फ्यू, लोग खुद हो रहे घरों में कैद
इस अवसर पर सभी सफाईकर्मियों को काढ़ा पिलाया गया और सैनिटाइजर की बोतले वितरित की गर्ई. इस अवसर पर पालिका के प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र बबेरवाल, सहायक अभियंता पूर्णिमा यादव, विनय बणसियां, सफाई निरीक्षक पेन्टर भंवरलाल, विष्णु पंवार, पूर्व पार्षद लालचंद पंवार, राकेश चंवरिया सहित सैंकड़ों महिला और पुरूष सफाईकर्मी उपस्थित थे.