सुजानगढ़.एसडीएम मूलचंद लूणिया ने इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान आयुक्त सोहन लाल नायक भी साथ थे. सुजानगढ़ उपखण्ड अधिकारी मूलचंद लूणिया ने इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण किया. एसडीएम ने बस स्टैंड व गांधी चौक स्थित इंदिरा रसोई का निरीक्षण कर उचित दिशा निर्देश दिए गए. एसडीएम ने रसोई संचालक को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने, निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने, अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो इसके लिए प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए.
इस दौरान नगर परिषद आयुक्त सोहन लाल नायक भी साथ थे. एसडीएम ने इंदिरा रसोई में खाना खा रहे लोगों से बात कर खाने की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली. संचालक मुकेश दायमा ने व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी.
पढ़ें:उर्स मेले में शामिल होने के लिए जायरीनों को रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य, वेबसाइट/एप लॉन्च
एसडीएम कुमावत ने पीएचसी का औचक निरीक्षण
रतनगढ़. एसडीएम रामवतार कुमावत ने शनिवार को क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जाकर पीएचसी एवं सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. प्राप्त जानकारी अनुसार उपखण्ड अधिकारी रामावतार कुमावत की ओर से राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में सेहला व दाउदसर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का दौरा किया. सेहला पीएचसी प्रभारी डाॅ. तरन्नुम व दाउदसर पीएचसी प्रभारी डाॅ. वेद प्रकाश से निशुल्क दवा योजना व निशुल्क जांच योजना की क्रियान्वयन की जानकारी ली.
रतनगढ़ में सीएचसी पीएचसी का निरीक्षण कुमावत ने इन्वैन्टरी प्रभारी से दवाओं के स्टाॅक एन्ट्री, दवा वितरण तथा रिकाॅर्ड संधारण के बारे में पूछताछ की. पीएचसी निरीक्षण केे दौरान उपस्थिति पंजिका की जांच की तथा चिकित्सा कर्मियों को कोविड -19 गाइड लाइन के अनुरूप मुंह को मास्क से ढकने के लिए निर्देशित किया तथा बिना ड्रेस कोड में उपस्थित चिकित्सा कर्मियों को ड्रेस कोड के अनुसार ही चिकित्सालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया. एसडीएम रामावतार कुमावत ने उपस्थित ग्रामीण रोगियों से बातचीत कर योजनाओं से मिलने वाले लाभ की जानकारी ली.