चूरू.स्क्रिप्ट, गीत और संवाद लेखक रामकुमार सिंह ने रविवार को चूरू पुलिस के फेसबुक पेज पर लाइव सेशन में अपने विचार साझा किए. फतेहपुर शेखावाटी अंचल के रामकुमार सिंह ने अपनी बातचीत चूरू और अपने गांव के खेत से शुरू की और यही बातें खेत-खलिहान से गुजरते हुए माया नगरी मुंबई तक पहुंची. इस दौरान रामकुमार सिंह ने कहा कि जीवन में कदम-कदम पर संघर्ष होता है. उन्होंने कहा कि यह मानकर चलना चाहिए कि योग्यता जन्मजात नहीं होती है, हमें योग्यता अर्जित करनी होती है.
यह भी पढ़ें-20 लाख करोड़ का पैकेज 'खोदा पहाड़, निकली चुहिया' साबित हुआः खाचरियावास
पत्रकारिता से लेकर फिल्म लेखन तक बातें करने वाले राम कुमार सिंह ने कहा कि हमें इस कोरोना संक्रमण काल में यही कोशिश करनी चाहिए कि आदमी की आदमियत कैसे बची रहे. रिश्तो में नमक को बचा कर रखना ही हमारा प्राथमिक उद्देश्य होना चाहिए. हमें इस संक्रमण काल में अपनी संवेदनशीलता और मानवता को बचा के रखना होगा. सिंह ने कहा कि यह हम सभी की बतौर नागरिक जिम्मेदारी है कि इस बीमारी से लड़े बीमार से नहीं, क्योंकि हमें अंत में व्यक्ति चाहिए, बातें करने वाले चाहिए, इसी से हमें समझ लेना चाहिए कि मानवता को बचा कर रखना होगा.