राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में 60 विदेशियों की स्क्रीनिंग, एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं - churu news

चूरू में कोरोनो वायरस को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी जिला कलेक्टरों और चिकित्सा अधिकारियों से वीसी के जरिये चर्चा की. इस दौरान सामने आया कि चूरू में अन्य देशों से आए करीब 60 लोगों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें एक भी कोरोना वायरस का पॉजिटिव नहीं पाया गया है.

चूरू न्यूज, churu news
चूरू में विदेश से आए 60 लोगों की स्क्रीनिंग

By

Published : Mar 15, 2020, 6:20 PM IST

चूरू.कोरोना वायरस के बढ़ते संदिग्धों के साथ ही राज्य सरकार अलर्ट हो गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और चिकित्सा अधिकारियों से वीसी के जरिये कोरोना वायरस को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केंद्र में वीसी में अधिकारियों ने भाग लिया.

चूरू में विदेश से आए 60 लोगों की स्क्रीनिंग

चूरू को लेकर यह विशेष दिशा निर्देश

वीसी में चूरू को लेकर कोरोना की अपडेट्स भी ली गई. वीसी में जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि जिले में इटली सहित दूसरे देशों से आये करीब 60 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. इन सभी एहतियात के तौर पर होम आइसोलेशन में रखा गया, अभी तक की गई जांच में जिले में एक भी व्यक्ति कोरोना वायरस का पॉजिटिव नहीं पाया गया है.

भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नहीं जाने की अपील

स्वास्थ्य विभाग की ओर से भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नहीं जाने की अपील की जा रही है. एएनएम आशा सहयोगियों द्वारा घर-घर जाकर सर्वे भी किया जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से पम्पलेट बांटकर आम लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है.

पढे़ं-बेटा हांगकांग में था व्यापारी, फिरौती के लिए पिता का किया अपहरण, तीन गिरफ्तार

वीसी के बाद कलेक्टर संदेश नायक ने चिकित्सा अधिकारियों को संधिग्ध मरीजों आइसोलेशन वार्ड में रखने और संधिग्ध मरीजों के संपर्क में रहे लोगों की भी जांच करने के निर्देश दिए. इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. भंवर लाल सर्वा और डीबी राजकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. गोगाराम दानोदिया सहित कई चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिला कलेक्टरों और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की कोरोना वायरस को लेकर वीसी ली है. चूरू जिले में 60 ऐसे व्यक्ति हैं, जो विदेश से यहां आए है, उनकी स्क्रीनिंग और उनको होम आइसोलेशन में रखने की जानकारी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details