रतनगढ़ (चूरू). जिले में राजस्थान राज्य भारत स्काउट और स्थानीय संघ के प्रधान संतोष कुमार इंदौरिया की प्रेरणा से स्थानीय संघ द्वारा गुरुवार को पुलिसकर्मियों को मास्क उपलब्ध करवाए गए. इस मौके पर पुलिस उप अधीक्षक प्यारेलाल मीणा के सान्निध्य में स्थानीय संघ के प्रधान संतोष कुमार इंदौरिया, रमेशचन्द्र इंदौरिया और सहायक जिला आयुक्त और कुलदीप व्यास सहित कई लोग मौजूद रहे.
चूरू में स्काउट गाइड संघ ने 100 मास्क किए वितरित
चूरू में कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए पुलिसकर्मी हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिले में तैनात कोरोना वॉरियर्स की सेफ्टी के लिए राजस्थान राज्य भारत स्काउट की ओर से 100 मास्क वितरित किए.
वितरित किए मास्क
पढ़ेंः क्वॉरेंटाइन अवधि पूर्ण कर चुके लोगों को गृह जिले के लिए किया जाएगा रवानाः चूरू कलेक्टर
वहीं संघ के सचिव नरेन्द्र स्वामी ने बताया कि कोरोना संकट से बचाव के लिए संघ की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं. जिसके तहत संघ की ओर से पुलिसकर्मियों को कपड़े के 100 मास्क वितरित किए.
Last Updated : May 24, 2020, 8:56 PM IST