राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में भाजपा नेता वासुदेव चावला ने कहा- मेट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति से अनुसूचित जाति के छात्रों को होंगे लाभ - मेट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति

भाजपा नेता वासुदेव चावला ने प्रेस वार्ता में कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अगले 5 वर्षों में 5 करोड़ से अधिक अनुसूचित जाति के छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए मेट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति अध्यादेश लाया है. इसमें केंद्र सरकार का योगदान 60 प्रतिशत एवं राज्य सरकार का 40 प्रतिशत अंशदान रहेगा.

post matric scholarship, SC students benefit
मेट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति से अनुसूचित जाति के छात्रों को होंगे लाभ

By

Published : Jan 5, 2021, 7:00 AM IST

चूरू. विधायक और विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के निवास पर पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. वासुदेव चावला ने प्रेस वार्ता कर कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में एक अध्यादेश लाकर अगले 5 वर्षों में 5 करोड़ से अधिक अनुसूचित जाति के छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए अनुसूचित जाति से सम्बंधित छात्रों के लिए मेट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति (पीएमएस एससी) की केंद्रीय प्रायोजित स्कीम बड़े सकारात्मक परिवर्तनों के साथ अनुमोदित की है, ताकि छात्र छात्राएं अपनी उच्च शिक्षा को सफलतापूर्वक पूरा कर सके.

मेट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति से अनुसूचित जाति के छात्रों को होंगे लाभ

उन्होंने बताया कि यह छात्रवृत्ति अनुसूचित जाति के छात्र छात्राओं के सशक्तिकरण के लिए सबसे बड़ी योजना है. उन्होंने बताया कि इस छात्रवृत्ति में केंद्र सरकार का योगदान 60 प्रतिशत एवं राज्य सरकार का 40 प्रतिशत अंशदान रहेगा.

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री ने दिया खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा...ओलम्पिक में स्वर्ण जीतने पर मिलेंगे तीन करोड़ रुपए

इसमें अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के डीबीटी के तहत सीधे उनके खाते में ट्रांसफर होंगे. पूर्व जिलाध्यक्ष ने बताया कि एससी जनसंख्या के शैक्षिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में एससी छात्रों के लिए मेट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति स्कीम भारत सरकार का सर्वाधिक एकल हस्तक्षेप है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details