चूरू. जिले में बुधवार को हुई चूरू पंचायत समिति की पहली बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई. बैठक में सरपंचों ने अपने ओर से उठाए जा रहे मुद्दों को दबाने पर गुस्सा जाहिर करते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया और सभागार के बाहर नारेबाजी करते हुए परिसर में धरने पर बैठ गए. इस दौरान उन्होंने बीडीओ पर भी वर्क ऑर्डर जारी करने के नाम पर कमिशन मांगने का आरोप लगा दिया.
जानकारी के अनुसार बैठक के दौरान बिजली, पानी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हो रही थी. इस दौरान देपालसर सरपंच बलबीर ढाका समस्याएं बता रहे थे, इस दौरान एक सदस्य के बीच में बोलने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पंचायत समिति सदस्यों की हर बात सुनी जा रही है, जबकि सरपंचों की ओर से समस्याएं बताने पर उन्हें टोका जा रहा है.