चूरू.सादुलपुर में ग्राम पंचायत सेऊवा के नवनिर्वाचित सरपंच शुभचंद शेखू की सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना के बाद गांव में शौक की लहर छा गई. सरपंच कार से अपने गांव जा रहे थे तभी कार ड्राइवर ने लापरवाही से कार को ट्रक में टक्कर मार दी. हादसे में सरपंच की मौके पर ही मौत हो गई.
चूरू में सड़क हादसे में सरपंच की मौत - road accident in churu
चूरू के सादुलपुर में कार और ट्रक का एक्सीडेंट हो गया. कार सवार सेऊवा सरपंच की मौके पर ही मौत हो गई और कार चालक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. कार चालक की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
घायल कार चालक को हिसार रेफर कर दिया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का मौका-निरीक्षण किया. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. थानाधिकारी ने बताया कि सेऊवा गांव निवासी संकेत शेखू ने मामला दर्ज करवाया है कि 11 जनवरी को रात्रि 11 बजे वह अपने साथी रमेश व रणवीर के साथ कार में सवार होकर सादुलपुर से अपने गांव जा रहे थे. एक अन्य कार ने उनके आगे-आगे उनके दादा एवं ग्राम पंचायत सेऊवा के सरपंच शुभचंद शेखू भी गांव जा रहे थे. तारानगर सड़क पर स्थित गांव न्यांगली से निकलते ही उनके दादा सरपंच की कार चला रहे ड्राइवर ने लापरवाही से ट्रक में टक्कर मार दी. जिसके कारण कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार सरपंच की मौके पर ही मौत हो गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल इंद्रचंद को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे हिसार रेफर कर दिया. मंगलवार को पुलिस ने सरपंच के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.