सरदारशहर (चूरू). लॉकडाउन और कर्फ्यू जैसे माहौल में पूरे सरदारशहर में पुलिस सख्त नजर आ रही है. अपराध पर लगाम लगाने वाली ये टीम आज लोगों की जान बचाने के लिए 24 घंटे चौराहों पर खड़ी नजर आ रही है.
पुलिस जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचा रही है राशन आमतौर पर तो पुलिस पर चौराहों पर खड़े होकर हफ्ता वसूली जैसे आरोप लगाए जाते हैं, लेकिन आज जहां पूरा देश इस महामारी से ग्रस्त है. वहीं सूनसान चौराहों पर पुलिस बखूबी अपनी सेवाएं दे रही है. जहां हर किसी में कोरोना वायरस का भय बना हुआ है, वहीं लोगों को इस भयंकर प्रकोप से बचाने के लिए पुलिस लोगों को जगह-जगह जाकर समझाइश करती हुई नजर आ रही है. वहीं सरदारशहर में 7 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस सख्ती भी दिखा रही है.
सरदारशहर पुलिस की कोरोना के खिलाफ जंग जारी पढ़ें-स्पेशल: ऑयल पेंटिंग से शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं जयपुर के चित्रकार चंद्र प्रकाश
कर्फ्यू जैसे नियमों की अवहेलना करने पर सरदारशहर पुलिस निजी वाहनों को सीज कर वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. सरदारशहर पुलिस अब तक 100 से ज्यादा वाहन सीज कर चुकी है. वहीं गली-गली मोहल्ले-मोहल्ले में घूम कर लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दे रही है.
पुलिस जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचा रही है राशन गरीब बस्ती के 40 परिवारों को लिया गोद
कभी अपराध मिटाने वाली ये पुलिस आज गरीबों के लिए देवदूत बन चुकी है. थाना अधिकारी महेंद्र शर्मा की टीम ने 40 परिवारों को गोद लिया है. ये वो परिवार हैं, जो झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहते हैं. कर्फ्यू के चलते इनका जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो चुका है. दिन में मजदूरी कर ये लोग अपने परिवार का पालन पोषण करते थे, लेकिन लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते इनके सामने संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में सरदारशहर पुलिस अब इनको राशन पानी उपलब्ध करवाने का काम कर रही है.
कार्रवाई भी है जारी
सरदारशहर में लगे कर्फ्यू के बाद पुलिस के लिए भागदौड़ और भी बढ़ गई है. ऐसे में कोरोना महामारी से निपटने के साथ-साथ कानून तोड़ने वालों के खिलाफ भी सरदारशहर पुलिस सख्ती से निपट रही है. सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक प्रचार करने वाले लोगों पर भी पुलिस अपनी पैनी नजर बनाए हुए है. शहर की पुलिस ने अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस सूत्रों का कहना कि अभी और कई लोग भी पुलिस के रडार पर हैं, जो सांप्रदायिक उन्माद सोशल मीडिया के माध्यम से फैला रहे हैं.
लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती पुलिस पढ़ें-शेखावाटी के सपूत को अंतिम सलाम, मात्र 22 साल की उम्र में आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब देते हुए शहीद हुए छत्रपाल सिंह
कोरोना महामारी को हराने के लिए ये पुलिसकर्मी अपनी भूख मिटाकर काम कर रहे हैं. कुछ महिला कांस्टेबल का तो यहां तक कहना है कि वो अपने बच्चों को भी समय नहीं दे पा रही हैं. काम में इतना व्यस्त हैं कि खाने तक का समय नहीं मिल पा रहा है, लेकिन हमें खुशी है कि हम देश के लिए कुछ अच्छा कर रहे हैं. हम ड्यूटी तो पहले भी करते थे, लेकिन अब ड्यूटी हमें सावधानीपूर्वक लोगों को समझाइश कर करनी पड़ रही है. ऐसे में साफ तौर ये कहा जा सकता है कि पुलिस का यह जज्बा जल्द ही रंग लाएगा और भारत जल्द ही कोरोना से मुक्त नजर आएगा.