राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: सरदारशहर पुलिस ने 152 किलो डोडा पोस्त के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, ट्रक भी जब्त - Churu News

चूरू पुलिस ने रविवार को डोडा पोस्त की तस्करी कर रहे 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 152 किलो डोडा पोस्त जब्त किया है. वहीं पुलिस ने एक ट्रक भी बरामद किया है.

Illegal doda poppy smuggling Churu, अवैध डोडा पोस्त तस्करी चूरू
रदारशहर पुलिस ने डोडा पोस्ट के साथ 2 लोग गिरफ्तार

By

Published : Feb 9, 2020, 9:32 PM IST

सरदारशहर (चूरू). स्थानीय पुलिस ने रविवार को अवैध डोडा पोस्त की तस्करी करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर एक ट्रक को जब्त किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 152 किलो डोडा पोस्त जब्त किया. सूत्रों के अनुसार आईजी जोसमोहन और एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर शुरू किए गए अभियान के दौरान रविवार को डीएसपी गिरधारीलाल शर्मा और थानाधिकारी महेन्द्र दत्त शर्मा के नेतृत्व में एसआई रमेश पन्नू, हेड कांस्टेबल विजेंद्र सिंह, जय सिंह, कांस्टेबल सुरेश कुमार, दलपत सिंह ने मेगा हाइवे पर नाकाबंदी की.

रदारशहर पुलिस ने डोडा पोस्ट के साथ 2 लोग गिरफ्तार

नाकाबंदी के दौरान पंजाब से आ रहे ट्रक की तलाशी ली तो उसमें खाद्य भरी हुई थी. खाद्य से भरे कट्टों की तलाशी ली तो उसमें 8 कट्टों में 152 किलो डोडापोस्त मिले. ट्रक सहित डोडा पोस्त को जब्त कर ट्रक में सवार तीरथसिंह पुत्र तरसेम सिंह जाति जटसिख और मनप्रितसिह पुत्र तीर्थ सिह जाति जटसिख निवासी सेदोवाल पुलिस थाना नूरमहल जिला जालंधर पंजाब को गिरफ्तार किया. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट मे मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया.

पढ़ें- ऑपरेशन क्लीन स्वीप: 800 ग्राम गांजे के साथ 2 गिरफ्तार, एक कार बरामद

बाइक सवारों को वितरीत किए हेलमेट

स्थानीय पुलिस ने रविवार को भामाशाह के सहयोग से पुलिस थाने के आगे एक कार्यक्रम का आयोजन कर बिना हेलमेट वाहन चला रहे बाइक सवारों को हेलमेट वितरित किए. इस अवसर पर थानाधिकारी महेन्द्रत्त शर्मा, यातायात पुलिस प्रभारी गणपतराम, शंकरलाल प्रजापत, विजय मीणा, नरेन्द्र दहिया आदि ने वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी और बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले युवकों को गांधी गिरी के माध्यम से माल्यार्पण किया तथा हेलमेट भेंट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details