सरदारशहर (चूरू). स्थानीय पुलिस ने रविवार को अवैध डोडा पोस्त की तस्करी करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर एक ट्रक को जब्त किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 152 किलो डोडा पोस्त जब्त किया. सूत्रों के अनुसार आईजी जोसमोहन और एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर शुरू किए गए अभियान के दौरान रविवार को डीएसपी गिरधारीलाल शर्मा और थानाधिकारी महेन्द्र दत्त शर्मा के नेतृत्व में एसआई रमेश पन्नू, हेड कांस्टेबल विजेंद्र सिंह, जय सिंह, कांस्टेबल सुरेश कुमार, दलपत सिंह ने मेगा हाइवे पर नाकाबंदी की.
नाकाबंदी के दौरान पंजाब से आ रहे ट्रक की तलाशी ली तो उसमें खाद्य भरी हुई थी. खाद्य से भरे कट्टों की तलाशी ली तो उसमें 8 कट्टों में 152 किलो डोडापोस्त मिले. ट्रक सहित डोडा पोस्त को जब्त कर ट्रक में सवार तीरथसिंह पुत्र तरसेम सिंह जाति जटसिख और मनप्रितसिह पुत्र तीर्थ सिह जाति जटसिख निवासी सेदोवाल पुलिस थाना नूरमहल जिला जालंधर पंजाब को गिरफ्तार किया. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट मे मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया.