चूरू. जिले के सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा के निधन के बाद (Sardarshahar assembly by election) यहां 5 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से 5 बजे तक उपचुनाव के लिए मतदान होंगे. विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 89 हजार 579 मतदाता 295 मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस के अलावा आरएलपी भी टक्कर में है. यही वजह है कि मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है.
त्रिकोणीय मुकाबला : भाजपा से अशोक पींचा, कांग्रेस से विधायक पुत्र अनिल शर्मा तथा आरएलपी से लालचंद मुंड के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. जबकि कांग्रेस-बीजेपी सहित 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. चुनावों को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 89 हजार 579 मतदाता हैं जो 5 दिसम्बर को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इससे पूर्व दिव्यांग मतदाता और 80 प्लस सीनियर सिटीजन के लिए मतदान ऐट होम की व्यवस्था करवाई गई. इसमें 797 कुल मतदाता चिन्हित किए गए थे.
295 केन्द्रों पर कल होगा मतदान पढ़ें. सरदारशहर उपचुनाव 2022 : अशोक कुमार पिंचा चार बार हारे, जनता की सहानुभूति की उम्मीद में बीजेपी
सीआरपीएफ के जवान भी तैनात : सरदारशहर में 295 मतदान केंद्र हैं, जिनमें 46 लोकेशन पर 72 बूथ संवेदनशील हैं. इनके लिए अतिरिक्त व्यवस्था की गई है. यहां सीआरपीएफ, वीडियोग्राफी माइक्रोऑब्जर्वर आदि की व्यवस्था की गई है. निर्वाचन अधिकारी (Arrangements for Sardarshahar assembly by election) व कलेक्टर सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि 5 दिसम्बर को होने वाले मतदान को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. मतदान दलों की टीमों को प्रशिक्षण के बाद रवाना किया गया है. सीआरपीएफ व पुलिस मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए हैं.
पढ़ें. सरदारशहर उपचुनाव : कांग्रेस प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन, गहलोत बोले- अनिल शर्मा की जीत भंवरलाल शर्मा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी
निर्वाचन अधिकारी ने क्षेत्र की जनता से मतदान करने की अपील (Sardarshahar assembly by election Voters) की है. साथ ही शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो इसकी भी अपील की है. आपको बता दें एसबीडी राजकीय महाविद्यालय में मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया गया है. इसके बाद मतदान दलों को मतदान बूथों के लिए रवाना किया गया. 5 दिसम्बर को क्षेत्र में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा. शांतिपूर्ण मतदान हो इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है.