सादुलपुर (चूरू).जिले में नगरपालिका सफाई कर्मचारियों की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर नगरपालिका के सामने तीसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन और अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा. साथ ही धरने में शहर में सफाई कार्य का बहिष्कार भी किया जा रहा है. वहीं, बसपा नेता व पूर्व विधायक मनोज न्यांगली ने धरना स्थल पर पहुंचकर सफाई कर्मचारियों की मांग का समर्थन किया, जिसके बाद वह धरने पर बैठ गए.अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के बैनर तले सफाई कर्मचारी नगरपालिका के सामने पहुंचे और नौ सूत्री मांग-पत्र को लेकर जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया.
कर्मचारियों ने रोष जताते हुए कहा कि शहर में जिम्मेदारी के साथ सफाई करते हैं, फिर भी उनके साथ भेदभाव किया जाता है. जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही सफाई कार्मिकों का कहना है कि कोरोना काल के समय जो श्रमिक अस्थाई तौर पर लगे हुए हैं, उनको अभी तक तीन महिने से मजदूरी नहीं मिल रही है.
साथ ही उनका कहना है कि वाल्मीकि समाज का शोषण किया जा रहा है और ठेका श्रमिकों का 327 रुपये प्रति दिन के हिसाब से दिया जा रहा है. लेकिन नगरपालिका पुरुष सफाईकर्मी को 285 और महिला सफाई कर्मी को 185 रुपये ही दिया जा रहा है. साथ ही सफाई कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों का निराकरण नहीं किया जाएगा, तब तक सफाई कार्य के बहिष्कार के साथ अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा.
पढ़ें:अजमेर: GGCA में संगीत विभागाध्यक्ष और व्याख्याता हुए आमने-सामने