ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू : उत्तरी दिशा से उठा रेत का गुब्बार, रेतीली आंधी के आगोश में पूरा शहर - चूरू का मौसम

चूरू में मंगलवार को 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आए सैंड स्टॉर्म आया. जिसके कारण पूरे शहर में अंधेरा छा गया. इस दौरान आसमान में धूल मिट्टी के साथ तेज हवाएं चलने लगी और सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी होती दिखाई दी.

Latest hindi news of rajasthan, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें , Sand Storm in Churu
चूरू में आया सैंड स्टॉर्म
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 5:06 PM IST

चूरू.अंचल में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को मंगलवार को राहत मिली है. चूरू में 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आए सैंड स्टॉर्म के कारण शहर में अंधेरा छा गया और सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया.

इस दौरान वाहन चालकों को यहां लाइटों के सहारे सड़कों पर चलना पड़ा. मंगलवार को सुबह से बदले मौसम के मिजाज के बाद दोपहर बाद उत्तरी पश्चिमी दिशा से रेत का विशालकाय गुब्बार उठा और देखते ही देखते रेत के विशालकाय गुब्बार ने पूरे शहर को अपनी आगोश में ले लिया.

चूरू में आया सैंड स्टॉर्म

अचानक से आई आंधी के कारण लोग संभल भी नहीं पाए थे कि तेज हवाओं के साथ आई काली पीली आंधी ने दोपहर में ही रात कर दी मौसम के बदले मिजाज के बाद यहां हल्की बूंदाबांदी के बाद मौसम भी खुशनुमा हो गया.

पढ़ें-EXCLUSIVE : अकील मंसूरी ने पेश की मानवता की मिसाल, रोजा तोड़कर डोनेट किया प्लाज्मा

मौसम केंद्र ने अचानक हुए इस मौसम के बदलाव का कारण पश्चिमी विक्षोभ बताया है. चूरू में अप्रैल माह में अधितकम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया जा चुका है. ऐसे में मौसम के इस बदलाव के कारण लोगो को आसमान से बरस रही आग से भी राहत मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details