राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू जिले में बढ़ी सैंपलिंग की संख्या, अब तक लिए गए 2 हजार सैंपल - Sampling number increased

चूरू में दो प्रवासियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है. चिकित्सा विभाग ने सैंपलिंग की संख्या बढ़ा दी है. खासकर चूरू शहर में अब ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग की जा रही है. साथ ही सुजानगढ़ में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत होने के बाद वहां भी सैंपलिंग की संख्या बढ़ाई जा रही है.

Sampling in Churu, चूरू न्यूज़
चूरू में बढ़ाई गई सैंपलिंग की संख्या

By

Published : May 10, 2020, 12:22 PM IST

चूरू.जिले में कोविड-19 के संक्रमण को लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से सैंपलिंग और सर्वे जारी है. चूरू जिले में अब तक 2 हजार लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें से 17 व्यक्ति ही पॉजिटिव मिले हैं और एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत भी हो गई है.

चूरू जिले में बढ़ी सैंपलिंग की संख्या

जिले में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 14 की रिपोर्ट ठीक आने पर उन्हें घर भेज दिया गया है. वहीं, दो कोरोना संक्रमितों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. चूरू के सुजानगढ़ इलाके में एक -19 पॉजिटिव मरीज की मौत होने और दो प्रवासियों के कोविड-19 संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन बेहद अलर्ट मोड पर है.

पढ़ें:कोरोना संकट में भी सियासी आरोप-प्रत्यारोप जारी, अब राठौड़ ने गहलोत सरकार पर लगाया ये गंभीर आरोप

चिकित्सा विभाग ने सुजानगढ़ सहित अन्य जगहों पर सैंपलिंग की संख्या बढ़ा दी है. खासकर चूरू शहर में अब ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग की जा रही है. बता दें कि कुछ दिनो पहले तक चूरू ग्रीन जोन में था. इस वजह से सैंपलिंग कम की जा रही थी.

चूरू में पहले क्वॉरेंटाइन सेंटर जाएंगे प्रवासी
चूरू जिले में अब सैंपलिंग की संख्या अब लगातार बढ़ाई जा रही है. इसकी खास वजह दो प्रवासियों का कोविड-19 संक्रमित मिलना है. जिला कलेक्टर संदेश नायक ने चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए है कि दूसरे राज्यों से आने वाले हर एक प्रवासी श्रमिक को पहले क्वॉरेंटाइन किया जाए. उसके बाद सैंपलिंग हो और नेगेटिव होने पर ही उन्हें होम आइसोलेशन में भेजा जाए. एक दिन पहले ही चूरू जिले में कुल 107 सैंपल लिए गए. इसमें से सबसे ज्यादा 103 सैंपल चूरू जिला मुख्यालय से, सुजानगढ़ से 27, रतनगढ़ में 11 और सरदारशहर में 29 सैंपल लिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details