राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: 3 अलग-अलग राज्यों से आए 7 लोगों के लिए सैंपल, कल आएगी रिपोर्ट - लॉकडाउन

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते देश के अलग-अलग हिस्सों से मजदूरों को वापस घर लाए जाने का काम लगातार जारी है. ऐसे में चिकित्सकों का काम बढ़ गया है. एक तरफ बड़ी संख्या में संक्रमितों की देखरेख का जिम्मा तो है. दूसरी तरफ बाहर से आ रहे लोगों की सैंपलिंग का भी काम अब इन्हें ही देखना है. गुरुवार को जयपुर, तेलंगाना और गुजरात से आए 7 जनों के सैंपल लिए. जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार आएगी.

चूरू की खबर, covid-19
सैंपल लेते हुए लैब टेक्नीशियन

By

Published : May 7, 2020, 8:11 PM IST

रतनगढ़ (चूरू).कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. ऐसे में राज्य और केंद्र सरकारों ने बाहर फंसे लोगों को वापस लाने की कवायद शुरू कर दी है. कई राजस्यों से अब तक बड़ी संख्या में लोगों को वापस लाया जा चुका है.

प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के बाद उनका जांच भी किया जा रहा है. साथ ही होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह भी दी जा रही है.शहर में बाहर से आने वाले लोगों का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में स्क्रीनिंग और जांच भी मेडिकल विभाग द्वारा अनवरत की जा रही है.

गुरुवार को चिकित्सालय परिसर के ट्रोमा सेंटर बनाए गए Covid-19 वार्ड में लैब टेक्नीशियन मदन गोपाल भार्गव ने जयपुर, तेलंगाना और गुजरात से आए 7 जनों के सैंपल लिए.

लैब टेक्नीशियन ने बताया कि अलग-अलग स्टेट से आए लोगों मे आज दोपहर तक 2531 की स्क्रीनिंग की गई है. इसके अलावा अबतक कुल 62 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमे से 6 जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. ये सभी सरदारशहर के रहने वाले हैं.

पढ़ें:चूरू: कपड़ा व्यापार मंडल ने कोरोना योद्धाओं के लिए 4 हजार मास्क और 50 PPE किट सौंपी

गुरुवार को बाहर से आए 7 जनों के सैंपल लेकर जांच के लिए चूरू भेज दिए गए हैं. जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार शाम तक आएगी. आज जिन लोगों के सैंपल लिए गए हैं, उन्हें जांच रिपोर्ट आने तक होम आइसोलेट किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details