रतनगढ़ (चूरू).कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. ऐसे में राज्य और केंद्र सरकारों ने बाहर फंसे लोगों को वापस लाने की कवायद शुरू कर दी है. कई राजस्यों से अब तक बड़ी संख्या में लोगों को वापस लाया जा चुका है.
प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के बाद उनका जांच भी किया जा रहा है. साथ ही होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह भी दी जा रही है.शहर में बाहर से आने वाले लोगों का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में स्क्रीनिंग और जांच भी मेडिकल विभाग द्वारा अनवरत की जा रही है.
गुरुवार को चिकित्सालय परिसर के ट्रोमा सेंटर बनाए गए Covid-19 वार्ड में लैब टेक्नीशियन मदन गोपाल भार्गव ने जयपुर, तेलंगाना और गुजरात से आए 7 जनों के सैंपल लिए.