सादुलपुर (चूरू). मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के गांवडे के आदेशानुसार जिले में दीपावली पर्व पर खाद्य पदार्थों की मांग एवं खपत बढ़ने की संभावनाओं के मध्यनजर आम जनता को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने और खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए आगामी 14 नवंबर तक शुद्ध के लिए युद्ध विशेष अभियान शुरू किया गया है. अभियान के प्रथम दिन शहर में तहसीलदार कमलेश महरिया के नेतृत्व में सघन जांच कर नमूने लिए गए हैं.
तहसीलदार ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार दीपावली पर्व अन्तर्गत आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने एवं खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभियान अन्तर्गत शहर में विभिन्न जगहों पर चार फर्म से चार नमूने लिए गए हैं, जिनमें दो नमूने खाद्य तेल के, एक नमूना काजू और एक नमूना मावे का लिया गया है.