राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रामदरबार प्रवेश द्वार ध्वस्तीकरण मामला: शेखावत बोले- कांग्रेस को हिन्दुओं की भावनाएं आहत करने में आनंद आता है...राठौड़ ने दी आंदोलन की चेतावनी - सालासर के रामदरबार प्रवेश द्वार पर चला बुलडोजर

जिले के सालासर-सुजानगढ़ में राम दरबार (Ramdarbar in Rajasthan) की मूर्ति लगे द्वार को बुलडोजर से ध्वस्त (salasar gate demolished viral video) करने का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. भाजपा ने मामले को लेकर रविवार को चूरू में प्रेसवार्ता कर जिले में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.

Ramdarbar demolished in churu
सालासर के रामदरबार प्रवेश द्वार पर चला बुलडोजर

By

Published : Mar 20, 2022, 4:12 PM IST

Updated : Mar 20, 2022, 5:06 PM IST

चूरू.जिले के सुजानगढ़ कस्बे में विश्व प्रसिद्ध हनुमान मंदिर सालासर जाने वाली सड़क पर स्थित प्रवेश द्वार को गिराने के विवाद (salasar gate demolished viral video) में अब केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की एंट्री (gajendra singh shekhawat tweet on demolition of ramdarbar) हो गई है.

शेखावत ने ट्वीट कर इस घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, कांग्रेस को हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने में आनंद आता है. उन्होंने लिखा कि प्रभु श्रीराम को काल्पनिक बताने वाली कांग्रेस अपना अस्तित्व खतरे में देख मंदिर जाने का दिखावा करने लगी, लेकिन असलियत छिपाए नहीं छिपती.

उनका कहना है कि सुजानगढ़ में प्रवेश द्वार को गिराते हुए यह ध्यान नहीं रखा गया कि वहां राम दरबार बना हुआ है. इस तरीके को कौन सच्चा हिंदू स्वीकार करेगा ? जहां कांग्रेस राज होता है वहीं यह सब क्यों होता है?

गौरतलब है कि सड़क पर स्थित प्रवेश द्वार को ठेकेदार ने रात को गिरा दिया. जबकि इस प्रवेश द्वार पर राम दरबार की मूर्तियां लगी हुई थीं, जिन्हें पहले हटाया नहीं गया था. मूर्तियों को भी प्रवेश द्वार के साथ ही गिरा दिया गया. इसको लेकर लोग आक्रोशित हैं.

पढ़ें-गहलोत सरकार को नेता प्रतिपक्ष की नसीहत, मंदिर है तब तक ठीक है, वरना तो...

क्या है पूरा मामला :जिले के सालासर-सुजानगढ़ में राम दरबार (Ramdarbar in Rajasthan) की मूर्ति लगे द्वार को बुलडोजर से ध्वस्त करने का मामला सामने आया है. फोरलेन बनाने के लिए इस रोड को चौड़ा किया जाना था, इसीलिए पीडब्ल्यूडी के ठेकेदारों ने इस गेट को 15 मार्च की रात को ध्वस्त कर दिया था. घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

भाजपा ने मामले को लेकर रविवार को चूरू विधायक आवास पर प्रेसवार्ता कर जिले में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है. उनकी मांग है कि ध्वस्त हुए रामदरबार प्रवेश द्वार को पुनः स्थापित करने और दोषियों पर कार्रवाई जल्द से जल्द की जाए. प्रेस वार्ता में भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर कई आरोप-प्रत्यारोप लगाए. उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने इस सम्बंध में आंदोलन करने तथा इस मामले को राजस्थान विधनसभा में उठाने की चेतावनी दी है.

Last Updated : Mar 20, 2022, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details