सुजानगढ़ (चूरू). सिद्धपीठ सालासर बालाजी मन्दिर के दर्शन अब आगामी 31 मार्च तक श्रद्धालुओं के लिए पूर्णतया बंद रहेंगे. गुरूवार शाम श्री हनुमान सेवा समिति सभागार में पुजारी परिवार और जिला कलक्टर संदेश नायक की बैठक हुई. जिसके बाद मीडिया से वार्ता करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की एडवायजरी को ध्यान में रखते हुए आगामी 31 मार्च तक आम श्रद्धालुओं के लिए पट बंद रखने का निर्णय लिया गया है.
कलेक्टर ने बताया कि इससे पूर्व भी मन्दिर परिसर को पूर्णतया: सैनेटाईज किया जा चुका है. कलेक्टर ने बताया कि मन्दिर परिसर और उसके आस-पास धारा 144 लागू रहेगी. श्री हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी ने बालाजी के श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि वे 31 मार्च तक बालाजी के दर्शन और पूजा अर्चना अपने घर में ही करें.