चूरू.सादुलपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को एटीएस की सूचना पर कस्बे में बड़ी कार्रवाई की. जिसके बाद मिलावटी और अवैध डीजल गिरोह का भांडाफोड़ करते हुए पुलिस ने करीब 15 लाख रुपए का 14 हजार 800 लीटर अवैध डीजल सहित मौके से चार पिकअप जीप और प्लास्टिक की टंकीयां और एक दर्जन से भी अधिक खाली ड्रम बरामद किए हैं.
चूरूः सादुलपुर पुलिस 14 हजार 800 लीटर अवैध डीजल किया जब्त, कीमत 15 लाख रुपए
चूरू में पुलिस ने 15 लाख रुपए का 14 हजार 800 लीटर अवैध डीजल जब्त किया. हालांकि पुलिस के आने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया.
14 हजार 800 लीटर अवैध डीजल जब्त
पढ़ेंःकोटा में युवक की गोली मारकर हत्या, अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा
डीएसपी ब्रजमोहन असवाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि रीको एरिया में राघा बड़ी गांव निवासी हाल निवासी सादुलपुर जोगेंद्र अपने प्लाट में अवैध रूप से मिलावटी डीजल का भंडारण रखता है. जिसे आसपास के क्षेत्रों में पिकअप गाड़ियों से डीजल सप्लाई करता है. मौके पर पहुंचे तो पुलिस के आने की भनक लगने के कारण आरोपी मौके से फरार हो गए.
Last Updated : Sep 16, 2021, 9:55 PM IST