चूरू.जिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री दौलतराम सहारण और चूरू के संस्थापक चूरु जाट की मूर्ति स्थापित करने की मांग को लेकर सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद शुरू हो गया है.
मामले में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और सादुलपुर विधायक के खिलाफ प्रदर्शन कर इसकी निंदा की है. भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और बताया कि 19 जून को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया ने चूरू कलेक्ट्रेट के सामने चौराहे पर अंबेडकर सर्किल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री दौलतराम सहारण और चूरू के संस्थापक चूरु जाट की मूर्ति स्थापित किए जाने की मांग की थी. बाद में विवाद होने पर विधायक की ओर से न्यायालय द्वार के सामने चौराहे पर मूर्तियां स्थापित करने की बात कही गई.